Dosa Challenge in Delhi: खाने पीने से जुड़े चैलेंज हर कुछ दिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. अब इस कड़ी में एक और अनूठा चैलेंज जुड़ गया है. दरअसल, दिल्ली के रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को एक खास चैलेंज दिया है. यहां रेस्टोरेंट के ओर से एक खास डोसा बनाया जाता है जिसकी लंबाई 10 फीट की है. इस डोसा को जो लोग 40 मिनट में खत्म कर लेगा उसे रेस्टोरेंट के ओर से 71 हजार रुपये की बड़ी इनामी राशि दी जाएगी.


किस रेस्टोरेंट ने दिया है यह खास चैलेंज
दिल्ली का यह डोसा चैलेंज उत्तम नगर के स्वामी सागर रेस्टोरेंट के ओर से दिया गया है. इस रेस्टोरेंट के मालिक शेखर कुमार ने बताय कि हमारे रेस्टोरेंट में अभी एक बेहद खास डोसा चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज में जो भी व्यक्ति 40 मिनट में 10 फीट लंबा डोसा खा लेगा उसे हमारी ओर से 71 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा. हमारे यहां पहले आम डोसा की तरह छोटा डोसा बनाया जाता था. जिसके बाद मैने एक बड़ा डोसा और इस खास चैलेंज के बारे में सोचा. इस खास चुनौती से हमारे रेस्टोरेंट के ओर ग्राहक आकर्षित होकर आते हैं.


10 फीट के तवा पर बनता है यह खास डोसा
रेस्टोरेंट के मालि शेखर ने बताया कि 5 से 8 फीट तक का तवा आम है. इसलिए मैने बड़ा सोचा और 10 फीट का तवा बनाने के लिए कहा. हमारे यहां इस खास डोसे के लिए तवा का साइज 10 फीज 4 इंज है. तवा गर्म होने पर इसपर डोसा बनने में 7-8 मिनट का वक्त लगता है. अब तक हमारे यहां चल रहे इस खास डोसा चैलेंज को 25-26 लोगों ने लिया है. पर किसी ने बी यह चैलेंज पूरा नहीं किया है. हमने इस चुनौती की शुरूआत 1 महीने पहले की थी. जिसके बाद से हमें हर जगह से कॉल आ रहे हैं.  




यह भी पढ़ें:


Budget for Delhi Police: दिल्ली पुलिस के बजट में हुई बढ़ोतरी, जानिए पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कितने करोड़ रुपये मिले


Delhi: दिल्ली के द्वारका में दर्दनाक हादसा, बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव के कारण 13 साल की बच्ची की मौत