EC show cause notice to Virendra Sachdeva: चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ये नोटिस जारी किया है. वीरेंद्र सचदेवा आप सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहते हैं. इसी साल मार्च में उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया है.


बता दें कि आप आमदी पार्टी ने सोमवार (20 नवंबर) को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर उसके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘बेबुनियाद’ सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत का संज्ञान लेने और बीजेपी के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. उन्होंने बीजेपी की ओर से 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी हमारी पार्टी और नेता अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए घटिया और बेबुनियाद सामग्री का इस्तेमाल कर रही है. वे उनका चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ 



पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप पर जवाब देने को कहा था. इसके एक दिन बाद चड्ढा ने बीजेपी पर केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक और भ्रामक’ अभियान चलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि आप निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी.


Delhi Weather Update: दिल्ली वाले जैकेट वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, कल से गिर सकता है पारा, जानें IMD अपडेट