Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है. इस सुविधा के तहत 85 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी दिव्यांग लोगों को मतदान वाले दिन घर से मतदान केंद्र लाने एवं वापस ले जाने के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा दी जाएगी.
चुनाव आयोग ने इस सुविधा के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल ऐप और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया गया है. चुनाव आयोग की इस सुविधा से बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान करने में आसानी होगी. इससे पहले, लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह की सुविधा दी गई थी.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और चुनाव आयोग का मकसद है कि हर वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, इसलिए आयोग हर वर्ग को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
इस सुविधा के लिए कुछ परिवहन सेवा देने वाली कंपनियों के साथ समझौता भी किया जा रहा है. इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. चुनाव आयोग की इस सुविधा से दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है.
ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
● बुजुर्ग (85 साल से अधिक उम्र वाले) या दिव्यांग 1950 पर कॉल करके पिंक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
● सीईओ दिल्ली-पिक एंड ड्रॉप मोबाइल ऐप की सेवा भी दी है, जहां इस श्रेणी के मतदाता रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
● मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस के जरिए भी करा सकते हैं मुफ्त पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन.
● चुनाव आयोग के सक्षम मोबाइल ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: AIMIM से टिकट मिलने के बाद ताहिर हुसैन की पहली प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा