ECIL Recruitment 2021: ईसीआईएल ने 300 Technical Officer पदों पर मांगे आवेदन, जानें क्या हैं आवेदन की शर्तें
ECIL Technical Officer Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने तकनीकी अधिकारी के 300 पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ईसीआईएल की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – careers.ecil.co.in
ईसीआईएल के तकनीकी अधिकारी पदों पर आवेदन 11 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2021 है. कैंडिडेट्स अंतिम तिथि के पहले आवेदन-पत्र भर दें ये जरूरी है.
कांट्रैक्ट पर आधारित हैं ये भर्तियां -
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट पर आधारित हैं और इनके तहत चयनित होने पर कैंडिडेट्स को पूरे भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है. इस रिक्रूटमेंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जा सकते हैं और ये नोटिस भी देख सकते हैं.
योग्यता –
इन पदों के लि आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास की डिग्री हो. इंजीनियरिंग इनमें से किसी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से की गई हो, ये भी जरूरी है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी.
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए कैंडिडेट की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों पर नियुक्ति फिलहाल एक साल के कांट्रैक्ट पर होगी जिसे पांच साल तक के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को पहले साल 25,000 रुपए, दूसरे साल 28,000 रुपए और तीसरे साल से 31,000 रुपए महीने की सैलरी दी जाएगी. हालांकि ये मोटे तौर पर इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कांट्रैक्ट कितने समय तक चलता है.
यह भी पढ़ें: