Delhi Sound Pollution: दिन में करोल बाग तो रात में शहादरा में सबसे ज्यादा शोर-शराबा, जानें- क्या कहते हैं आंकड़ें?
Delhi Economic Survey: दिल्ली में पिछले साल शोर शराबा के मामले में करोल बाग पहले स्थान पर और शहादरा दूसरे स्था्न पर रहा. नजफगढ़ और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का इलाका सबसे कम शोर वाला रहा.
Delhi Sound Pollution News: दिल्ली में करोल बाग वर्ष 2022- 23 में दिन के वक्त 74. 4 dB(A) यानी डेसीबल के साथ सितंबर तक सबसे ज्यादा शोर शराबा स्थान रहा, जबकि रात में शहादरा 65.2 डेसीबल के साथ सर्वाधिक शोरगुल वाला दूसरा स्थान रहा. दिन में भी ध्वनि प्रदूषण के मामले में करोल बाग के बाद शहादरा का ही स्थान रहा. ये बात दिल्ली सरकार की ओर से जारी 2022- 2023 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है.
करोल बाग और शहादरा दोनों ही कमर्शियल जोन है जहां का मानक ध्वनि प्रदूषण का स्तर 65 डेसीबल दिन के समय और 55 डेसीबल रात के समय का तय है. आस-पास के शोर शराबा का यह स्तर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से तय किया हुआ है. साइलेंस जोन के लिए यह 50 डेसीबल दिन में और रात के लिए 40 डेसीबल आवासीय जोन के लिए यह 55 और 45 डेसीबल है और औद्योगिक जोन के लिए यह 75 डेसीबल और 70 डेसीबल तय है.
रिपोर्ट के अनुसार, वास्तव में शोर का स्तर दिन में सबसे कम 53.8 डेसीबल नजफगढ़ इलाके में रहा, हालांकि यह भी साइलेंस जोन के पैमाने पर खरा नहीं उतरा और इसका स्तर मानक से ऊपर रहा. यही औसत रात के समय सबसे कम 50.4 डेसीबल डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में रहा जो कि एक कमर्शियल जोन होने के नाते वह मानक स्तर के अंदर रहा.
दिल्ली में खासकर त्यौहारों में खास कर बहुत तेज लाउडस्पीकर बजाने की वजह से बहुत अधिक शोर होता है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर बहुत अधिक भीड़ भी होती है जिससे उन इलाकों में ध्वनि प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है. ये बात दिल्ली के के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने ध्वनि प्रदूषण पर नजर बनाए रखने के लिए अपने नेटवर्क को काफी मजबूत किया है और इस पर निगरानी के लिए 31 जगहों पर स्टेशन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें :-Delhi Budget 2023: 'तथ्यों के आधार पर हो पूरे मामले की जांच', Delhi Budget विवाद पर कैलाश गहलोत बोले