ED Action On AAP MLA Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी ने पिछले महीने ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक खान (49) के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे थे. सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनकी पहचान तुरंत ज्ञात नहीं हो पाई है.
'अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में किए धन अर्जित'
एजेंसी ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया.
पुलिस की तीन शिकायतें बना आधार
एजेंसी ने दावा किया, ‘‘यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018 से 2022 के दौरान अमानतुल्ला खान के बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी.’’एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें खान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं.
ईडी ने कहा, "खान ने उक्त आपराधिक गतिविधियों से अपराध की बड़ी रकम नकदी में अर्जित की और इस नकद राशि को अपने सहयोगियों के नाम पर दिल्ली में विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद में निवेश किया गया था". इसमें कहा गया है कि छापे के दौरान भौतिक और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कई "अपराधी" सामान जब्त की गईं, जो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में खान की भूमिका का "संकेत" देती हैं.
ये भी पढ़ें: Diye Jalao Patakhe Nahin: दिल्ली में दिवाली पर दिए जलाओ पटाखे नहीं कैंपेन पर जोर, गोपाल राय बोले- 'जिंदगियों को...'