Delhi Excise Policy Case: दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है. एक ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा, "इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली, लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला. आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गए हैं. भाजपा (BJP) वालों! चुनाव में हार का इतना डर..."
वहीं इस दावे पर बीजेपी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. साथ ही कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने भी मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
[tw]
ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- MCD चुनाव में महाठग है बीजेपी का स्टार कैंपेनर
बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से की डील: मनीष सिसोदिया
इससे पहले भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को चिट्ठी लिखने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया, "MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है. वो रोज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी. मैंने सुना है अगले हफ्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवाएंगे."गौरतलब है कि अपने वकील और मीडिया के नाम जारी लेटर में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. इसके साथ ही सुकेश ने आरोप लगाया है कि पहली चिट्ठी सार्वजनिक होने की वजह से जेल के डीजी और मंत्री सत्येंद्र जैन उसे लगातार धमकी दे रहे हैं.