(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ED Raid: आतिशी के आरोपों को ED ने निराधार बताया, AAP के नेताओं पर लीगल एक्शन संभव- सूत्र
ED Reaction On Atishi Claim: आतिशी के आरोपों को ED ने निराधार बताया, AAP के नेताओं पर लीगल एक्शन संभव- सूत्र.
Delhi News: दिल्ली के सीएम (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव सहित कई नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid) के बाद मंत्री आतिशी (Atishi) ने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. सूत्रों में मुताबिक ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया है. ईडी का कहना है इस मामले में ईडी आप नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "यह हमारे मंत्री आतिशी की कल की घोषणा का जवाबी हमला है. ईडी इन मामलों में जिस तरह की जांच कर रही है, हम उसे उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि ईडी की जांच सीसीटीवी के तहत होनी चाहिए. वो भी वीडियो और ऑडियो प्रारूप में. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल नहीं कर रही है. अभी तक हमारे किसी भी नेता के पास से एक पैसा भी बरामद नहीं किया हुआ.
#WATCH | Delhi: On ED raids, AAP leader Priyanka Kakkar says, "It is a counterblast to the announcement by our minister yesterday that we will be exposing the kind of investigation that ED is conducting in these matters...It is a Supreme Court judgment that the investigation has… pic.twitter.com/eYO4Cg9Bi5
— ANI (@ANI) February 6, 2024
भ्रष्टाचार का हिसाब तो देना होगा
दिल्ली आप नेताओं और उनके करीबियों के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुबह ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, " क्या वे (आप) यह मतलब निकालने की कोशिश कर रहे हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को राहत नहीं दी और कहा कि 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का पता चला है, तो सर्वोच्च अदालत इसमें दखल देने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कहा है कि आप के नेता शराब घोटाले, सीएम आवास विवाद सहित कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं. क्या कांग्रेस पार्टी भी आप के साथ प्रतिशोध की भावना रखती है? आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र को लूटा है और उन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है. अब उसका हिसाब उन्हें देना होगा.
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawala says, "...Are they (AAP) trying to imply that when the Supreme Court does not give relief to Manish Sisodia and says Rs 338 crores money trail has been found, the Supreme Court is trying to in a sense trap them?...The Congress… pic.twitter.com/OA4qtvZf3s
— ANI (@ANI) February 6, 2024