Delhi Liquor Scam: 'ED ने Chandan Reddy को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए', आप सांसद संजय सिंह का गंभीर आरोप
आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का दिल्ली आबकारी मामले को लेकर जारी जांच के बारे में बड़ा खुलासा किया है.
![Delhi Liquor Scam: 'ED ने Chandan Reddy को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए', आप सांसद संजय सिंह का गंभीर आरोप ED hit Chandan Reddy so hard that his eardrums burst, AAP MP Sanjay Singh serious allegation Liquor Policy Scam Delhi Liquor Scam: 'ED ने Chandan Reddy को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए', आप सांसद संजय सिंह का गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/9155e7baa7f728732a1216efd4539fe01681284734696645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का दिल्ली आबकारी मामले को लेकर जारी जांच के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ED ने Chandan Reddy को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए. वहां कुछ ऐसे लोग थे जो ED Official नहीं थे और उन्होंने मारपीट की.
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ED के लोगों ने चंदन रेड्डी को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए. मैं पूछता हूं, वो लोग कौन थे जिन्होंने चंदन रेड्डी को बेरहमी से मारा. क्या ईडी इस बात का खुलासा करेगी? दिल्ली लिकर स्कैम से जुड़े Chandan Reddy ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में इस बात का खुलासा किया है.
ED करे इस बात का खुलासा- कौन थे मारपीट करने वाले लोग?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दिल्ली आबकारी मामले को लेकर जारी जांच के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ED ने Chandan Reddy को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए. वहां कुछ ऐसे लोग थे जो ED Official नहीं थे और उन्होंने मारपीट की. वो कौन से गुंडे हैं? जो ED Office में मारपीट कर जबरन बयान लिखवाते हैं?
ईडी की आड़ में PM Modi पर कसा तंज
आप सांसद का आरोप है कि ED तानाशाह कैसे बन गया है. इसका आज खुलासा करूँगा. ED जिसे देशभर में लोग बसे ताकतवर जांव ऐजेंसी मानते हैं, वो किस तरह लोगों को प्रताड़ित करती है, ये आज बताऊँगा. ईडी वाले इस मामले से जुड़े लोगों की बेटियों, धमकी, पत्नियों सहित पूरे परिवार वालों को धमकाते हैं. जांच अधिकारियों द्वारा जबरन बयान लिए जा रहे हैं. मैं, आज मीडियो को वो बता रहा हूं कुछ लोगों ने कोर्ट में ED के बारे में बताया है.
दिल्ली लिकर स्कैम मामले में संजय सिंह के मुख्य आरोप
- दिल्ली लिकर स्कैम से जुड़े चंदन रेड्डी को मारा, पीटा और धमकाया गया. जबरन उससे बयान दर्ज कराए गए. पिटाई की वजह से चंदन रेड्डी के कान के पर्दे फट गए.
इस बात का जिक्र दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में चंदन रेड्डी ने की है. अपने आरोपों के बाबत उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट का भी हवाला दिया. - दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी अरुण पिल्लई के परिवार को घमकाया गया. पीटा गया. इस बात को पिल्लई ने अदालत में जिक्र किया है.
- समीर महेन्द्रू की पत्नी को धमकाया गया और झूठा बयान लिया गया. उन्होंने भी जज के सामने लिखित शिकायत में ये आरोप लगाए हैं.
- भूषण बेलगावी से जबरन झूठा बयान लिया गया.
- मनास्वामी प्रभु ने अदालत को लिखित में बताया है कि ईडी ने उनसे जबरन झूठे बयान लिए हैं.
- राघव रेड्डी पर भी दबाव बनाया गया. उन्होंने कोर्ट में जज के सामने इसका खुलासा किया है.
सिसोदिया के साथ भी ऐसा हो सकता है
संजय सिंह ने केंद्र सरकार और ईडी को आगाह करते हुए कहा कि मैं, इस मसले को देश की संसद में उठाऊँगा. संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने ED अधिकाकरियों की तानाशाही को उजागर करूंगा. संजय सिंह ने आशंका जताई है कि जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया के साथ भी ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DCW Chief Swati Maliwal: झुग्गियों में जाकर रहेंगी स्वाति मालीवाल, MCD को अल्टीमेटम देते हुए कर दिया बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)