ED Raid: शहजाद पूनावाला की मंत्री राजकुमार आनंद को नसीहत, Victimhood Card खेलना बंद कर, ED के सवालों का दें जवाब
ED Raid News: बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने मंत्री राजकुमार आनंद को नसीहत देते हुए कहा है कि आप को यह समझना होगा कि आज का दौर धरने और नाटक का नहीं है.
![ED Raid: शहजाद पूनावाला की मंत्री राजकुमार आनंद को नसीहत, Victimhood Card खेलना बंद कर, ED के सवालों का दें जवाब ED Raid Shehzad Poonawala advice Minister Rajkumar Anand stop playing victimhood card ED Raid: शहजाद पूनावाला की मंत्री राजकुमार आनंद को नसीहत, Victimhood Card खेलना बंद कर, ED के सवालों का दें जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/47a7102073ff0dae5a937e7e23bee3ed1698909810149645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच गुरुवार को सुबह के समय ईडी ने केजरीवाल के मंत्री राजकुमार आनंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल खुद ईडी दफ्तर में शराब घोटाला मामले की पूछताछ में शामिल नहीं हुए. इसके उलट उन्होंने ईडी के नोटिस को ही गैर कानूनी करार दिया. इन घटनाक्रमों के बीच बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंत्री राजकुमार आनंद की संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी पर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद को नसीहत देते हुए कहा- "आप को यह समझना होगा कि आज का दौर धरने और नाटक का नहीं है. वर्तमान दौर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का समय है. इसका मतलब है कि आप जाएं और एजेंसियों को जवाब दें. जांच एजेंसियों की ओर से नोटिस मिलने पर पीड़ित होने का कार्ड न खेलें. हर समय विक्टिमहुड का कार्ड खेलना बंद करें."
बेगुनाही के सबूत आपको देने होंगे
शहजाद पूना वाला ने राजकुमार आनंद से पूछा है कि- क्या अदालतें आपके खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही हैं? क्या सुप्रीम कोर्ट आपसे बदला ले रहा है. जब शीर्ष अदालतें कहती हैं कि शराब घोटाला हुआ है, तो हुआ है. दिल्ली शराब घोटाला में 338 करोड़ के मनी ट्रेल की पुष्टि हो चुकी है. क्या देश की अदालतें आपके खिलाफ है? मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को महीनों तक जमानत देने से इनकार करना क्या गलत है. अगर गलत है तो कैसे, यह साबित करने की जिम्मेदारी आपकी है.
इस बात के लिए सीएम दें इस्तीफा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू की थी वे अब भ्रष्टाचार को सही ठहराने पर तुले हैं. अरविंद केजरीवाल जी को बेईमानों का बचाव करने के लिए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
Arvind Kejriwal News: बीजेपी नेता का दिल्ली के CM पर हमला, कहा- '338 करोड़ के मनी ट्रेल का जवाब दो'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)