ED रेड के बाद अमानतुल्लाह खान पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां करेगी अपना काम'
Virendra Sachdeva Reaction: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अमानतुल्लाह खान के आवास पर ईडी की रेड के बाद कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी भ्रष्टाचारियों का कुनबा है.
Delhi News: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid) के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने ईडी की रेड के कुछ देर बाद अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि यही है सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके नेताओं की अलग तरह की राजनीति का प्रत्यक्ष प्रमाण. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर आप (AAP) भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां अपना काम करेगी.
भ्रष्टाचारियों का कुनबा है AAP
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल असल जिंदगी में कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. वो समय दूर नहीं जब कट्टर भ्रष्टाचारी केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है.
वक्फ बोर्ड की जमीन घोटाले का आरोप
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2022 में भी आप विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उन पर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए जमीन घोटाले का आरोप है. दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी इस मामले में उनके 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. दिल्ली एसीबी ने रेड के दौरान 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस भी अपने कब्जे में लिए थे. साथ ही एसीबी ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया था. काफी समय बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिली थी. उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों को नियमों के उलट भर्ती करने का भी आरोप है. इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली क्राइम ब्रांच का अशोक गहलोत के OSD को फरमान, पूछताछ के लिए किया तलब