Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज सुबह से जारी ED रेड्स (ED Raids) से साफ है कि बीजेपी (BJP) डर गई है. उन्होंने कहा कि एक सर्वे रिपोर्ट में ये बातें सामने आई कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार भी सकती है. हार से बचने के लिए छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड सत्ताधारी पार्टी ने करवाई है. 


पवन खेड़ा ने कहा बीजेपी नेताओं को अभी से हार नजर आने लगी है. इस बात का खुलासे से बीजेप घबराई हुई है और कांग्रेस शासित राजय छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड करवा रही है. इससे आगे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई सर्वे में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है. कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताकत है. हमें डराया नहीं जा सकता. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हमारी जन हितैषी कांग्रेस सरकार ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है. हमारे पीछे लोगों की शक्ति है.



सीएम के करीबियों के ठिकानों पर भी रेड


बुधवार सुबह से छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी के भिलाई स्थिति आवास और विनोद वर्मा के आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है. ईडी के छापेमारी के बाद सीएम बघेल ने इसे अपने जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने विनोद वर्मा के रायपुर स्थित निवास स्थान और सीएम के ओएसडी के भिलाई स्थित निवास स्थान पर छापे की की है. ईडी ने सीएम के करीबी कारोबारी के यहां भी दबिश दी है. ईडी ने किस मामले में छापे की कार्रवाई की है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुई है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ में कथित कोयला, शराब, डीएमएफ में अनियमितताओं और एक ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: 'सिसोदिया की तारीफ के पीछे केजरीवाल का डर', BJP स्टेट चीफ बोले- 'जेल में मनीष कहीं उनके राज...'