Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड में धन की हेराफेरी मामले पर ED की छापेमारी, 10 जगहों की ली गई तलाशी
Delhi Jal Board: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्डमें कथित अनियमितताओं और धन की हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में सोमवार को दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की.
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में कथित अनियमितताओं और धन की हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में सोमवार को दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों पर तलाशी ली गई.
ED की छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की जांच डीजेबी से 20 करोड़ रुपये के कथित गबन मामले (embezzlement cases) में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (anti corruption branch) द्वारा नवंबर 2022 में दर्ज एफआईआर पर आधारित है. इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि यह हेराफेरी दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और कॉरपोरेशन बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई है. इस मामले में 20 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी का आरोप है.
जल संकट से मिलेगी निजात
वहीं इस दौरान दिल्ली के कई इलाके भीषण जल संकट से भी जूझ रहे हैं और कई इलाकों में दूषित जल पानी पहुंच रहा है. इसको लेकर भी सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि बहुत जल्दी दिल्ली के प्रत्येक घरों में साफ पानी पहुंचेगा. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड लगातार अपने अधिकारियों के साथ ग्राउंड पर काम कर रहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद अब देखना होगा कि दिल्ली वालों को कब तक जल संकट से निजात मिलती है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: बाढ़ के बीच घटते भूजल स्तर ने बढ़ाई दिल्ली वालों की चिंता, जानें क्या उपाय कर रही सरकार