Delhi News: आबकारी नीति मामले में ED का छापा, अरविंद केजरीवाल बोले- गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय कर रहे खराब
Delhi Excise Policy Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 लोकेशन पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इसे सीएम केजरीवाल ने गंदी राजनीति बताया है.
Delhi Excise Policy Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले के आरोपों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को फिर राष्ट्रीय राजधानी, पंजाब (Punjab) और हैदराबाद (Hyderabad) में कई ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि कि गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?" वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया में सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के इन हिस्सों में आज और कल होगी पानी सप्लाई में दिक्कत, DJB ने दी ये अहम जानकारी
ईडी की 35 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 लोकेशन पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की छापेमारी चल रही है. गौरतलब है कि ईडी की तरफ से शराब घोटाले के मामले में अभी तक एक गिरफ्तारी समीर महेन्द्रू की हुई है, जबकि विजय नायर की गिरफ्तारी सीबीआई ने की है.
क्या है समीर महेंद्रू पर आरोप
- आरोप है कि इंडो स्प्रिट्स के मालिक समीर महेंद्रू 2021-22 का नई एक्साइज पॉलिसी बनाते हुए उसमें गड़बड़ी करने और इस पॉलिसी को लागू करने मेंअहम रोल है.
- आरोपी समीर महेंद्रू जो कि मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं, उन्होंने 1 करोड़ रुपये दिनेश अरोड़ा की मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए. दिनेश अरोड़ा, मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी बताए जाते हैं. सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में दिनेश अरोड़ा का भी नाम है. शक है कि दिनेश अरोड़ा के जरिए लाभ मनीष सिसोदिया तक पहुंचा.
- आरोप है कि आबकारी नीति को लेकर दर्ज एफआईआर में आरोपी अर्जुन पांडे ने एक बार तकरीबन 2 से 4 करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट्स के मालिक समीर महेंद्रू से विजय नायर के जरिए लिए भी थे. विजय नायर इन लोकसेवकों (एक्साइज अधिकारी) का मीडियेटर और करीबी बताया जाता है.