ED Summon News: सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने होंगे पेश या फिर करेंगे इनकार, सस्पेंस बरकरार
ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) अभी तक के पांच समन जारी होने पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार करते आये हैं. ईडी (ED) का यह छठा समन है.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. हाल ही में ईडी ने उन्हें छठी बार समन जारी किया था. इससे पहले पांच बार ईडी के सामने पेश होने से सीएम अरविंद केजरीवाल इनकार कर चुके हैं. हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस बाबत ईडी द्वारा रिट दायर करने के बाद वो 17 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगली तारीख को वह निजी तौर पर अदालत में पेश होंगे.
दूसरी तरफ ईपी के समन पर आज वो बातचीत में शामिल होंगे इसको लेकर न तो पार्टी की ओर से न ही सीएम दफ्तर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. यही वजह है कि आज भी ईडी के सामने उनकी पेशी को लेकर सस्पेंश बरकरार है.
पांच बार पेश होने से कर चुके हैं इनकार
बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पहली बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर 2023 को समन जारी किया था. दूसरी बार 21 दिसंबर को समन उन्हें भेजा गया था. तीसरी बार 3 जनवरी और चौथी बार 13 जनवरी को ईडी ने समन जारी किया था.पांचवीं बार ईडी काफी विवाद के बाद 31 जनवरी को समन किया गया था. छठी बार समन जारी का प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी 19 फरवरी 2024 को पूछताछ में शामिल होने को कहा था. हर बार उन्होंने पेश होने से अभी तक इनकार किया है.
समन गैर कानूनी
दिल्ली सीएम हर बार दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ में शामिल होने से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि पहले ईडी इस बात का जवाब दे कि वो किस हैसियत से मुझे बुलाना चाहती है. ईडी क्या जानकारी हासिल करना चाहती है. इस मामले में मेरा क्या लेना देना है? सीएम का यह भी कहना है कि ईडी का समन गैर कानूनी और गैर संवैधानिक है. फिलहाल, सबकी नजर इस बात पर है कि इस बार भी सीएम ईडी के सामने पेश होते हैं कि नहीं.