Delhi: CM केजरीवाल के ED के सामने पेश न होने पर संदीप दीक्षित का बयान, बोले- 'कानून का उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं'
Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल छठी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं नहीं हुए. इस बार उन्होंने समन को गैर कानूनी बताते हुए कहा कि अब यह मामला अदालत के पास विचाराधीन है.
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि हम दिल्ली के सीएम के इस बात से सहमत हैं कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां नहीं रहीं. ये बात भी माना जा सकता है कि बीजेपी सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इसके बावजूद किसी को भी कानूनी प्रक्रिया की अवज्ञा करने का अधिकार नहीं है.
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के मुताबिक, ''मेरा मानना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को भी एक बार ईडी ने बुलाया था. उन्हें पता था कि ईडी अन्याय कर रहा है, फिर भी वे सभी गए और अपना रुख बताया.''
VIDEO | Here's what Congress leader Sandeep Dikshit said on Delhi CM Arvind Kejriwal skipping sixth ED summons.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024
"While agreeing that ED and CBI are not independent agencies and this (BJP) government has been misusing them (ED and CBI) for their (BJP's) political advantage, no… pic.twitter.com/u2cEtvAm29
ये है दिल्ली के सीएम की सबसे बड़ी समस्या
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, "आईपीसी के अनुच्छेद 174 के अनुसार अदालत ईडी के समन को स्वीकार करती है. इसके बावजूद सीएम केजरीवाल जी द्वारा इसे अवैध बताना अदालत की अवमानना है." दिल्ली के सीएम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वह घोटाले में शामिल थे. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और जल्द ही सीएम को सच्चाई उजागर करनी होगी.'' जबकि शहजाद पूनावाला का कहना है कि सीएम का पूछताछ में शामिल न होने से साफ है कि उनके पास छुपाने के लिए बहुत कुछ है. उचित यही होगा कि वो ईडी के समन के अनुसार पूछताछ में शामिल हों.
Watch: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 130 झुग्गी जलकर खाक