Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि हम दिल्ली के सीएम के इस बात से सहमत हैं कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां नहीं रहीं. ये बात भी माना जा सकता है कि बीजेपी सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इसके बावजूद किसी को भी कानूनी प्रक्रिया की अवज्ञा करने का अधिकार नहीं है. 


पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के मुताबिक, ''मेरा मानना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को भी एक बार ईडी ने बुलाया था. उन्हें पता था कि ईडी अन्याय कर रहा है, फिर भी वे सभी गए और अपना रुख बताया.''






ये है दिल्ली के सीएम की सबसे बड़ी समस्या


वहीं दिल्ली  बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, "आईपीसी के अनुच्छेद 174 के अनुसार अदालत ईडी के समन को स्वीकार करती है. इसके बावजूद सीएम केजरीवाल जी द्वारा इसे अवैध बताना अदालत की अवमानना है." दिल्ली के सीएम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वह घोटाले में शामिल थे. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और जल्द ही सीएम को सच्चाई उजागर करनी होगी.'' जबकि शहजाद पूनावाला का कहना है कि सीएम का पूछताछ में शामिल न होने से साफ है कि उनके पास छुपाने के लिए बहुत कुछ है. उचित यही होगा कि वो ईडी के समन के अनुसार पूछताछ में शामिल हों. 


Watch: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 130 झुग्गी जलकर खाक