Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से तीसरी बार समन जारी होने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी विपश्यना में हैं. 10 दिन तक कोई कम्यूनिकेशन उनके पास नहीं है, कोई फोन नहीं है. ऐसे में किसको समन भेजा गया है. ये फिर से बीजेपी से निकली हुई न्यूज लगती है. साथ ही आज तक मिला क्या है. एक चवन्नी किसी भी हमारे नेता के पास से नहीं मिल पाई है, चाहे वो संजय सिंह हों, मनीष सिसोदिया हों या सत्येंद्र जैन हों. ये पूरा का पूरा केस राजनीति से प्रेरित है.


वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा गया नया समन कानूनी प्रक्रिया से ज्यादा केंद्र का राजनीतिक दिखावा प्रतीत होता है. सीएम केजरीवाल ईडी की ओर से जारी दूसरे समन के बावजूद गुरुवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. लेकिन इसके एक दिन बाद ही उन्हें शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में नया नोटिस जारी किया गया, जिसमें 3 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. 


सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना में हैं. ईडी को भी अच्छी तरह मालूम है कि उन्हें (केजरीवाल को) समन नहीं दिया जा सकता क्योंकि जब वह 10 दिनों के लिए विपश्यना में हैं और इस दौरान उनके पास संचार का कोई माध्यम नहीं है.’’ 



आप नेता ने कहा, ‘‘यह समन कानूनी प्रक्रिया से ज्यादा केंद्र सरकार का राजनीतिक दिखावा प्रतीत होता है.’’ आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को तीसरी बार समन किया गया है. उन्हें पहले दो नवम्बर को और उसके बाद 21 दिसम्बर को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया. 


ये भी पढ़ें:


Delhi News: साहिबाबाद-दुहाई डिपो स्टेशन में सोलर प्लांट की शुरुआत, हर साल करीब 10 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन