(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal ED Remand Live: शहीदी पार्क पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने सील किया AAP का ऑफिस
Arvind Kejriwal Arrest News Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ईडी की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
LIVE
Background
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी रात ईडी के दफ्तर में ही कटी. ईडी की ओर से शुक्रवार को उन्हें पीएमएमए कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले उनका मेडिकल होगा.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. वो दिल्ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं विचार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी अगर किसी से डरते हैं तो वो अरविंद केजरीवाल ही हैं.
आप आरोप लगाया कि भारतीय जानता पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झुकाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है लेकिन देश की जनता उनके साथ है. ईडी की एक टीम गुरुवार की शाम दिल्ली स्थित केजरीवाल के आवास पर पहुंची.
टीम दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्हें आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार किए जाने के कुछ देर बाद पहुंची. आप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर बताया, ‘‘दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी! बीजेपी को पता होना चाहिए कि आज पूरा देश जिस पहाड़ के समर्थन में खड़ा है, वह उस पहाड़ को हिलाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली की जनता सब देख रही है. आज कोई चुप नहीं बैठेगा.’’
पार्टी ने आईस्टैंडविदकेजरीवाल के साथ पोस्ट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल को झुकाने के लिए बीजेपी किसी भी स्तर तक गिर सकती है. पूरी दिल्ली समेत देश की जनता आज अपने नायक अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है. आपकी ये तानाशाही नहीं चलेगी और हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा.’’ ‘आप’ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ बीजेपी की राजनीतिक टीम (ईडी)., केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती...क्योंकि आप ही बीजेपी को रोक सकती है.. सोच को कभी दबाया नहीं जा सकता.’’
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सागरिका घोष ने ठहराया गलत
टीएमसी राज्यसभा सांसद सागरिका घोष का कहना है, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी निंदनीय से कम नहीं है, यह लोकतंत्र पर एक मौलिक हमला है. इस तथ्य के अलावा कि वह एक मौजूदा सीएम और विपक्ष के एक प्रमुख नेता हैं, वह तीन बार चुने गए हैं. दो बार प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे; इसलिए इस तरह से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना दिल्ली के लोगों का अपमान है.''
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात के बाद CPI महासचिव डी. राजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने कहा, "हम अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में अरविंद केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे. मैं पटना में था और मैंने वहां से गिरफ्तारी की निंदा की. हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, हम इस गिरफ्तारी की निंदा करते हैं क्योंकि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है..."
AAP Protest News: पुलिस ने नहीं सील किया पार्टी का दफ्तर
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी का कोई आफिस सील नहीं किया गया है. इलाके में धारा 144 लागू है. इसलिए जो इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. आप वर्कर्स और नेताओं द्वारा लगातार धारा 144 का उलंघन किया जा रहा है. यही वजह है कि पुलिस को बेरिकेट्स लगाकर चेकिंग करनी पड़ रही है.
Delhi AAP News: यह क्या तमाशा है, गोली मार दो
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कुछ पूछने की कोशिश की. इस पर आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस पर भड़क गए. आतिशी सहित आप के अन्य नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आप लोग हमें न तो घर जाने दे रहे, न पार्टी दफ्तर में घुसने दे रहे हैं. जहां जाते हैं, आप हम लोगों को रोकते हैं. यह क्या तमाशा है.
Arvind Kejriwal News: पार्टी दफ्तर को सील करना गलत
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय से जुड़े लोगों को उसके दफ्तर तक पहुंचने से पुलिस कानूनी तरीके से कैसे रोक सकती है. आम आदमी पार्टी के कार्यालय को सील करना गलत.