Mustard Oil Price: क्या दिल्ली में कम हुई है सरसों तेल की कीमत? केंद्र सरकार ने किया है ये दावा
Mustard Oil Price News: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरसों तेल की कीमत में कमी आई है.
![Mustard Oil Price: क्या दिल्ली में कम हुई है सरसों तेल की कीमत? केंद्र सरकार ने किया है ये दावा Edible Oil Price deduction Know how much reduced musturd oil price in Delhi Mustard Oil Price: क्या दिल्ली में कम हुई है सरसों तेल की कीमत? केंद्र सरकार ने किया है ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/590a1e2b1381c5a02c0e85c463da6ac5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mustard Oil Price In Delhi: खाद्य तेलों के दाम में (Edible Oil Price) अलग-अलग जगह पर 7 से लेकर 20 रुपए तक की गिरावट देखी जा सकती है. दिल्ली में सरसों के तेल का दाम (Musturd Oil Price) 208 रुपये से कम होकर 202 रुपए हो गया है. ये दावा केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने किया है.
सुधांशु पांडेय के मुताबिक, दिल्ली में सोया तेल (Soya Oil) के दाम में 5 रुपए की कमी आई है, वनस्पति तेल (Palm Oil) के दाम में 6 रुपए, मूंगफली तेल (Groundnut Oil) में 7 रुपए और सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) की कीमत में 10 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल केंद्र सरकार ने कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर बेसिक ड्यूटी (Basic Duty) घटा दी है. खाद्य तेलों के दाम को काबू करने के लिए सरकार ने पाम ऑयल, सूरजमुखी का तेल और सोयाबीन के तेल पर लगनेवाले आयात शुल्क (Import Duties) को तर्कसंगत बनाया है.
खाद्य तेलों के दाम में अलग-अलग जगह पर 7 से लेकर 20 रुपये की गिरावट देखी जा सकती है। दिल्ली में सरसो के तेल का दाम 208 रुपये से घटकर 202 रुपये हो गया है। सभी दामों में नमी आई है और त्योहार के समय में सभी लोगों को राहत मिली है: सुधांशु पांडे ,सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग pic.twitter.com/gQb3vk3n0p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
सुधांशु पांडेय ने कहा, ‘‘सरकार ने उपभोक्ताओं को उच्च कीमतों से राहत सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. हम 167 केंद्रों में इसके असर को साझा करके खुश हैं. देशभर के प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में पांच रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक के दायरे में पर्याप्त गिरावट आई है.“ उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, दिल्ली में खुदरा पाम तेल की कीमत तीन नवंबर को 139 रुपये प्रति किलोग्राम से पांच रुपये घटकर 133 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह 140 रुपये प्रति किलोग्राम से 18 रुपये गिरकर 122 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि तमिलनाडु के कुड्डालोर में यह सात रुपये घटकर 125 रुपये किलो रह गई.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)