पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में करीब पांच वार्ड पार्षद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले बुधवार पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद वे होम आइसोलेशन में हैं. जानकारी के मुताबिक, मेयर श्याम सुंदर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, इससे पहले वह जून 2020 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली में हालिया दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दिखी है, वहीं ओमिक्रोन के मामलों में भी दिल्ली इस समय दूसरे नंबर पर है. जहां महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित मरीज हैं.
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पांच वार्ड पार्षदों के कोरोना पॉजिटिव पाए जान एक बाद कहा कि पार्षदों के कोरोना से संक्रमण की संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि कई और पार्षदों एन अपने बीमार होने की खबर दी है या उनमें कोरोना के लक्षण होने की बात बताई है.
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई पार्षद कोरोना से संक्रमित है, तो उसे अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए यह खबर सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि हम उन लोगों क लिए जिम्मेदार जिन्होंने हमें चुना है. अगर एक पार्षद एक जिम्मेदार शहरी होने के नाते पॉजिटिव की खबर को सार्वजनिक करता है, तो इससे उन लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये हैं. 4 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्विटर के माध्यम से शेयर की थी.
यह भी पढ़ें:
Omicron को हल्के में लेना गलत, अगले कुछ हफ्तों में कम हो सकते हैं कोरोना केस - AIIMS एक्सपर्ट