Delhi Government School: दिल्ली के बवाना (Bawana) के दरियापुर गांव में जल्द ही सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी स्कूल मिलने वाला है, जिसमें हजारों बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. इस स्कूल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मंगलवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने इस सरकारी स्कूल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया. चार मंजिला इस स्कूल में 94 क्लासरूम होंगे, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, 10 प्रयोगशाला, लाइब्रेरी के साथ-साथ छात्रों के लिए लिफ्ट की भी सुविधा होगी.
इस स्कूल में पीने के लिए साफ पानी, प्ले ग्राउंड, शौचालय सहित सभी प्राथमिक सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा के आधार पर बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा. स्कूल में हजार बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. आने वाले कुछ ही महीनों में स्कूल में चल रहे सभी निर्माण कार्य को पूरा कर, बच्चों के दाखिला और शिक्षा सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने बीजेपी को किया चैलेंज
सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि देश के बच्चों के लिए ऐसा एक भी स्कूल बनाकर दिखाइए. इसके साथ ही दिल्ली की जनता को संदेश देते हुए यह भी कहा कि अगर कोई आपसे पूछे कि आम आदमी पार्टी सरकार ने देश के भविष्य के लिए क्या किया है तो उन्हें यह नया स्कूल दिखा दीजिएगा.
आतिशी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
आतिशी ने कहा कि निश्चित ही दिल्ली में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प होने के बाद न केवल राजधानी में सभी वर्ग के बच्चों को एक सुनहरा भविष्य मिलेगा, बल्कि दूसरे राज्यों को भी अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का एक बेहतरीन उदाहरण मिल सकेगा. 94 क्लासरूम, आधुनिक लैब्स, और ऑडिटोरियम से लैस इस स्कूल जल्द शुरू होगा. अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण के आखिरी चरण में चेकलिस्ट बनाकर हर बारीकी पर ध्यान दिया जाए, ताकि शिक्षा के इस मंदिर में एक भी कमी ना रह जाए.
ये भी पढ़ें- Delhi Encounter: दिल्ली में स्पेशल सेल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश, BJP नेता की हत्या के भी हैं आरोपी