Delhi New: दिल्ली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी का कब्जा होते ही दिल्ली सरकार में नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय का तूफानी दौरा पिछले कुछ दिनों से जारी है. आतिशी एमसीडी के कई स्कूलों का दौरा कर वहां पर गंदगी, कूड़ों का ढेर, प्रिंसिपलों की गैर हाजिरी और शिक्षकों की लापरवाही व अन्य समस्याओं को देखतर कई प्रिंसिपलों और और जोन के शिक्षाधिकारियों को चेतावनी दे चुकी हैं. गुरुवार को तो शिक्षा मंत्री और एक स्कूल को बुरा हाल देखकर चौंक गईं. 


एमसीडी स्कूलों में गंदगी, क्लासरूम का बुरा हाल और स्कूल कैंपस में नारकीय हाल को देखकर वह शिक्षक, एमसीडी शिक्षाधिकारी और प्रिंसपल पर फूंट पड़ीं. उन्होंने स्कूल पहुंचते ही एक टीचर से पूछा- इतना बुरा हाल कैसे है आपके स्कूल का, ये क्या तरीका है, कैसा स्कूल है, आपकी प्रिंसिपल ही स्कूल में नहीं हैं. कहां हैं प्रिंसिपल. बाप रे बाप, इस पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्टाफ से प्रिंसिपल का नंबर लेकर फोन मिला दिया. कॉल ​रिसिव होते ही उन्होंने कहा कि कहां हैं आप, अभी तक स्कूल में आईं नहीं. जब आपको फोन लगाती हूं तो आप झूठ बोलती हैं, सीविक सेंटर में मीटिंग में हूं. आप झूठ बोली हैं. 



क्या आपके घर का भी ये हाल होता है


इसके बाद, उन्होंने कहा कि ये क्या हाल है कि आपके स्कूल का, आप कहां हैं, मैं शिक्षा मंत्री आतिशी बोल रही हूं आपके स्कूल से और मेरे साथ हैं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय आपके स्कूल में हूं. बच्चे जमीन पर क्यों बैठे हैं. स्कूल के क्लासरूम में इतना डस्ट है, गंदगी है. बच्चे जमीन पर बैठे हैं. क्या आपके घर के अंदर ऐसा डस्ट होता है. नहीं न, घर में तो आप रोज साफ सफाई करवाती हैं. आपको मैं सुबह सात बजकर 30 मिनट पर कॉल कर रही हूं. आप झूठ बोलती हैं कि सिविक सेंटर में मीटिंग में हूं. ये हाल है आपके स्कूल का. इसके बाद मौके पर पहुंची एमसीडी के एक जोनल अधिकारी को डांट लगाते हुए आतिशी कहती हैं, आपके जोन में किसी भी स्कूल में आगे ऐसा हाल मिला तो मैं आपको छोड़ूंगी नहीं. 


अब हम बनाएंगे  World Class स्कूल


इसके बाद एक ट्वीट कर शिक्षा मंत्री आतिशी ने लिखा है कि BJP के 15 साल के भ्रष्टाचार का गवाह हैं MCD स्कूलों के जर्जर हालात. MCD स्कूल के छात्रों का भविष्य BJP के भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रहा था. उन्होंने लिखा है कि अब AAP MCD के बदहाल स्कूलों को बनाएगी World Class. बता दें कि एमसीडी स्कूलों में जारी कुव्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री और मेयर शैली ओबेरॉय का एक्शन जारी है. 


यह भी पढ़ें: 'RSS के कारण ही विश्व गुरु बनने जा रहा भारत', कपिल मिश्रा बोले- 'संघ न होता तो...'