(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: रामलीला ग्राउंड में 8 बजे होगा रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन, किए गए सुरक्षा के सभी इंतजाम
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद कालकाजी स्थित रामलीला ग्राउंड में रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण के करीब 35 फुट ऊंचे पुतले लगाए गए हैं जिनका दहन रात 8:00 बजे किया जाएगा.
Ravan Dahan In Delhi: देश भर में आज दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है दशहरा यानी की बुराई पर अच्छाई की जीत. आज के दिन देशभर में अलग लग जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में भी श्री युवा रामलीला कमेटी की तरफ से भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के बाद कालकाजी स्थित रामलीला ग्राउंड में रावण मेघनाद और कुंभकर्ण के करीब 35 फुट ऊंचे पुतले लगाए गए हैं जिनका दहन रात 8:00 बजे किया जाएगा.
श्री युवा रामलीला कमेटी की तरफ से कहा गया कि दशहरे का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है है त्योहर एक ऐसा त्योहार है जो 10 दिनों तक चलता है और पूरी दक्षिणी दिल्ली में गीत रामलीला ग्राउंड में सबसे बड़ी रामलीला और दशहरा कार्यक्रम का आयोजन होता है, इस बार भी करीब 35 फुट ऊंचाई वाले रावण मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले लगाए गए हैं. और पिछले करीब 2 सालों के बाद इस बार त्योहार को पूरे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है कालकाजी रामलीला ग्राउंड में मेले का भी आए बच्चों के लिए अलग-अलग झूले लगाए गए हैं.
पिछले 10 दिनों से इस इलाके में काफी रौनक बनी हुई है जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मेले में आ रहे हैं अलग-अलग झूलों का आनंद ले रहे हैं इसके साथ ही रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक रामलीला का भी मंचन किया जा रहा है. और आज आखिरकार रावण का दहन किया जाएगा शाम 6:00 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा.
दक्षिणी दिल्ली के दशहरा कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दर से लोग आते हैं. क्योंकि दक्षिणी दिल्ली के लिए सबसे बड़ी रामलीला और दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं रामलीला ग्राउंड में रावण, मेघनाद, कुम्भकरण के पुतले लगाए गए हैं जहां पर लोगों के आने के लिए अलग-अलग एग्जिट और एंट्री गेट बने हुए हैं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस की मदद ली गई है इसके साथ ही रामलीला कमेटी के वॉलिटियर भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.