Watch: दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे रोजेदार
Delhi Eid: दिल्ली में भी इस त्यौहार की रौनक देखी जा रही है. ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) पर आज सुबह लोग इकठ्ठा हुए और ईद की नमाज अता की गई.
Eid 2023: भारत समेत दुनिया भर में आज ईद (Eid) का त्यौहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी इस त्यौहार की रौनक देखी जा रही है. ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) पर शनिवार सुबह लोग इकठ्ठा हुए और ईद की नमाज अदा की गई. दिल्ली में ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.यहां पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है और कड़ी निगरानी कर रही है.
दिल्ली में इन मस्जिदों में भी अदा की जाएगी नमाज
दिल्ली के जामा मस्जिद,निजामुद्दीन दरगाह (Nizamuddin Dargah ), फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid), जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद (Jamia Millia Islamia ) और मस्जिद बाबुल इल्म (Masjid Babul Ilm) जैसे कई मस्जिद, दरगाह और ईदगाह हैं,जहां सालों से ईद की नमाज अदा की जा रही है.
दिल्ली में कहां और कितने बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी
जामा मस्जिद 6 बजकर 30 मिनट
शाही ईदगाह (सदर बाजार) 8:00 बजे
शाही जामा मस्जिद फतेहपुरी 7 बजकर 30 मिनट
ईदगाह अहले हदीस, मोरीगेट 7 बजकर 45 मिनट
शिया जामा मस्जिद कश्मीरी गेट 8:00 बजे
दरगाह शाह-ए-मरदां, जोरबाग 9:00 बजे
शिया जामा मस्जिद- नोएडा सेक्टर 50 9:00 बजे
शाही ईदगाह, महरौली 8 बजकर 30 मिनट
मस्जिद अशातुल इस्लाम, अबुल फजल 7 बजकर 45 मिनट
मस्जिद दरगाह निजामुद्दीन 9:00 बजे
मस्जिद राबिया- हमदर्द यूनिवर्सिटी 8:00 बजे
जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद 8:00 बजे
ईदगाह कोटला- त्रिलोकपुरी 7 बजकर 30 मिनट
दरगाह शाह वलीउल्लाह, मस्जिद मेहदियान 8:00 बजे
मस्जिद बाबुल इल्म, ओखला विहार 9:00 बजे
मस्जिद खलीलुल्लाह, बटला हाउस 7 बजकर 30 मिनट
कल अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई
ईद से पहले कल अलविदा जुम्मे की नमाज भी अदा की गई और आज देश भर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. बता दें कि भारत में रमजान के पाक महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 को हुई थी. ये इस्लामिक कैलेंडर का नवां महीना होता है. इस तरह 29वें रोजे के बाद इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने जिसे शव्वाल कहा गया है.उसके पहले दिन ईद मनाई जाती है.
Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत, जानें क्या है IMD का अपडेट