Eid al-Fitr: 'दिल्ली के इतिहास में पहली बार सड़कों पर नहीं हुई नमाज', LG ने इमामों को दी बधाई
Eid al-Fitr 2024: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
![Eid al-Fitr: 'दिल्ली के इतिहास में पहली बार सड़कों पर नहीं हुई नमाज', LG ने इमामों को दी बधाई Eid 2024 LG VK Saxena Said Muslim offered Namaz inside Mosques Not on Road First Time in History of Delhi Eid al-Fitr: 'दिल्ली के इतिहास में पहली बार सड़कों पर नहीं हुई नमाज', LG ने इमामों को दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/711306507b919b9748a4854a3148bcfe1712842747856957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi LG VK Saxena on Namaz: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने गुरुवार (11 अप्रैल) को कहा कि इस साल की ईद पर दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार मस्जिदों के अंदर नमाज अदा की गई, सड़कों पर नहीं. उन्होंने कहा कि यह सौहार्द और साथ में रहने का उत्कृष्ट उदाहरण है. वीके सक्सेना ने गुरुवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि इससे पता चलता है कि सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सद्भावना से किया जा सकता है.
मुस्लिम समुदाय के खास पर्व ईद के मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
'पहली बार मस्जिद के अंदर नमाज अदा की गई'
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिये दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’’ सक्सेना ने कहा कि मस्जिद के अंदर नमाज अदा करके मुस्लिम समुदाय के सदस्यों और इमामों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर जाम नहीं लगे और आम आदमी को कोई समस्या नहीं हो.''
ईद-उल-फ़ितर की बधाइयों को दोहराते हुये मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाईयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज़ अदा करने के लिये दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। pic.twitter.com/jmSauQKyPa
— LG Delhi (@LtGovDelhi) April 11, 2024
सौहार्द और सहयोग का महान उदाहरण पेश किया-LG
एलजी वीके सक्सेना ने आगे कहा, ‘‘दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ कि लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की, सड़कों पर नहीं. दिल्ली ने आज ऐसा करके देश में सौहार्द और सहयोग का महान उदाहरण पेश किया है.’’ उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने चार अप्रैल को दिल्ली के अनेक इमामों के साथ बैठक में इस बारे में चर्चा की थी और उनसे अपील की थी. उन्होंने कहा कि समुदाय ने नमाज के अलग-अलग समय के उनके सुझाव का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि इसे लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
AAP से इस्तीफा, क्या अब बीजेपी में शामिल होंगे राजकुमार आनंद? खुद दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)