Eid al-Adha 2022: दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर अदा की गई नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी
Bakrid 2022 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद में नमाजियों ने नमाज अदा की.
![Eid al-Adha 2022: दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर अदा की गई नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी Eid al-Adha 2022 in Delhi Devotees offer namaz at Jama Masjid on the occasion of Eid Al Adha Eid al-Adha 2022: दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर अदा की गई नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/a3295f696ff37c1914e5778c090c3ba51657416570_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bakrid 2022: देशभर में बकरीद रविवार के दिन मनाई जा रही है. ईद की नमाज दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे अदा की गई, वहीं फतेहपुरी मस्जिद में 7:15 बजे और पार्लियामेंट स्थित मस्जिद में 8 बजे अदा होगी. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल दो बार ईद मनाई जाती है. एक ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. इसे रमजान को खत्म करते हुए मनाया जाता है. मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद बकरीद मनाई जाती है. मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी देते हैं.
वहीं ईद के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला कुर्बानी का त्यौहार 'ईद-उल-जुहा' ईश्वर के प्रति परम भक्ति का प्रतीक है. यह लोगों को अपनी भावनाओं को साझा करने एवं एक दूसरे का ध्यान रखने तथा जरूरतमंद एवं गरीब लागों के प्रति संवेदना प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है.
सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी ना करने की अपील
उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि यह त्यौहार समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करेगा और लोग एक दूसरे के और करीब आएंगे. वहीं मैं कामना करता हूँ कि ईद-उल-जुहा से जुड़े उत्कृष्ट आदशरें से हमारे जीवन में शांति और सद्भाव बढ़ेगा तथा हमारे देश में समृद्धि आएगी.
इसके अलावा दिल्ली में मुफ्ती अशफाक हुसैन कादरी, रतलाम में सुन्नी जामा मस्जिद के मुफ्ती बिलाल निजामी, मकराना में मुफ्ती शमसुद्दीन बरकती, हमीरपुर में मौलाना शाहिद मिस्बाही, अजमेर में मौलाना अंसार फैजी, मुरादाबाद में कारी हनीफ, पश्चिम बंगाल में मौलाना मजहर इमाम और पीलीभीत में मौलाना अब्दुल जलील निजामी समेत कई इमाम ने लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी ना करें.
यह भी पढ़ें:
Bakrid 2022: वाराणसी के बाजार में कुर्बानी को तैयार है 'सुल्तान', एक झलक पाने को बेताब हैं खरीदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)