बकरीद और गंगा दशहरे से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट पर, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
Section 144 in Noida: गौतमबुद्धनगर पुलिस बकरीद और गंगा दशहरे को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. इसके साथ आज से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
![बकरीद और गंगा दशहरे से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट पर, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई Eid al Adha Ganga Dussehra 2024 Section 144 imposed in Gautam Buddha Nagar NCR बकरीद और गंगा दशहरे से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट पर, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/29bf7227a5713077323254a1b3206eb31718500668942743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bakrid 2024: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बकरीद और ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मद्देनजर रविवार से बुधवार तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है. गंगा दशहरा रविवार को मनाया जाएगा जबकि बकरीद सोमवार को है.
16 से 19 जून तक धारा 144 लागू
पुलिस के आदेश के अनुसार, बिना विशेष अनुमित के सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रार्थना, पूजा, जुलूस और अन्य धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हिरदेश कठेरिया ने कहा, 'असामाजिक तत्वों से लोक व्यवस्था को संभावित खतरे के मद्देनजर, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति शांति भंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर धारा 144 गौतमबुद्धनगर आयुक्तालय में 16 से 19 जून तक लागू रहेगी.
आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई
आदेश के अनुसार, गैरकानूनी सभाओं, सरकारी कार्यालयों से 1 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन का उपयोग, अनुमत सीमा से ज्यादा लाउडस्पीकर का उपयोग करने प्रतिबंधन रहेगा. विशेष रूप से सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक समय इन गतिविधियों पर रोक रहेगी. इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि खुली जगहों या छतों ईंट, पत्थर, सोड़े की बोतलें, ज्वलनशील या विस्फोटक सामान जमा करने पर भी पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदेश का किसी भी तरह से उल्लंघन करना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा.
अफहवाह फैलाने वालों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के अनुसार, जिले में 2500 पुलिसकर्मियों और 568 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग भी करेंगे. पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर होने पोस्ट के अलावा कमेंट और वीडियो पर भी निगरानी करेगी. माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: चांदनी चौक में लगी आग के 2 दिनों बाद भी जारी रहा कूलिंग का काम, कम नहीं हो रहीं दमकलकर्मियों की मशक्कत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)