CM Arvind Kejriwal On Eid al-Fitr 2023: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने ट्वीट किया कि समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की तहेदिल से ढेर सारी मुबारकबाद. ईद का त्योहार अपने प्यारे मुल्क में हर तरफ अमन, भाईचारा और खुशहाली का पैगाम लेकर आए. हमारा भारत नंबर-वन मुल्क बने. पूरे देश में ईद का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा.


इससे पहले सीएम केजरीवाल ने रमजान का महीना शुरू होने पर भी मुबारकबाद दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, "आप सभी को रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद. इबादत का ये पाक महीना आप सभी के जीवन में खूब सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए." अब लगभग एक महीना रोजा रखने के बाद शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा. इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक, एक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करता है.


दिल्ली में भी दिखा चांद


बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और बिहार समेत  देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को ईद-उल-फितर का चांद दिखाई दिया और अब शनिवार को यह त्योहार मनाया जाएगा. इसी के साथ रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया है. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के कई शहरों, बिहार, राजस्थान और असम समेत कई जगह ईद का चांद सामान्य तौर पर नजर आया. उन्होंने कहा, “लिहाज़ा शव्वाल (इस्लामी कलेंडर के 10वें) महीने का पहला दिन शनिवार को है. शव्वाल महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.”


जामा मस्जिद के शाही इमाम ने किया एलान


वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक बयान में लान किया, “21 अप्रैल 2023 जुमे (शुक्रवार) के रोज माहे शव्वाल का चांद नजर आ गया है. लिहाज़ा ईद का त्योहार शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.” मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े इमारत-ए-शरिया-हिंद ने भी एक बयान में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अलग अलग हिस्सों में ईद का चांद दिखने की पुष्टि की.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में इस बार भी हंगामे के आसार, जानें- क्या बोलीं AAP और BJP की उम्मीदवार?