दिल्ली में ईद मिलाद-उन-नबी पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर नहीं तो लंबा फसेंगे! ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Eid Milad-Un-Nabi 2024: दिल्ली पुलिस ने ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर अलग-अलग इलाकों में निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए लोगों से ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.
![दिल्ली में ईद मिलाद-उन-नबी पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर नहीं तो लंबा फसेंगे! ट्रैफिक एडवाइजरी जारी Eid E Milad Un Nabi traffic jam in Delhi due to procession police issued traffic advisory दिल्ली में ईद मिलाद-उन-नबी पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर नहीं तो लंबा फसेंगे! ट्रैफिक एडवाइजरी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/fe5ba967f346db0ae1a70157b7b884ee1726455395204645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid Milad-Un-Nabi 2024 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर अलग-अलग इलाकों में जुलूस निकाले जाएंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. ताकि सफर के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसने से आप बच सकें.
दिल्ली पुलिस ने ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए सभी को सलाह दी है कि वो ट्रैफिक गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करें. गाइडलाइंस के मुताबिक आज यात्रा का प्लान बनाएं. जुलूस वाले इलाके में घर से बाहर निकलने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ें.
इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक प्रभावित
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 15, 2024
In view of Eid-e-Milad-un-Nabi procession on September 16, 2024, certain roads and stretches will experience traffic regulations and diversions. Please follow the advisory to avoid inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/QdriNTB7TJ
- सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि ईद ए मिलाद उन नबी बाड़ा हिंदू राव (पीएस बाड़ा हिंदू राव) से चौक जामा मस्जिद वाया पहाड़ी धीरज चौक, बाड़ा टूटी, सदर बाजार कुतुब रोड-लाहौरी गेट, खारी बावली-मस्जिद फतेहपुरी कटरा बरियान - फराश खाना लाल कुआं चौक हौज काजी, चावड़ी बाजार, चौक जामा मस्जिद इलाकों में सुबह 11 बजे से जुलूस निकाले जाएंगे.
- रानी झांसी रोड, बाड़ा हिंदू राव रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, स्वामी विवेकानन्द मार्ग, हरे राम मार्ग, नया बाजार रोड, चर्च मिशन रोड, चांदनी चौक रोड, एसपीएम मार्ग, खारी बावली मार्ग, कटरा बैरियान रोड, नया बांस रोड, लाल कुआं बाजार रोड, चावड़ी बाजार रोड, जामा मस्जिद रोड पर भी भारी ट्रैफिक जाम रहेगा.
- जुलूस को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानन्द मार्ग, कटरा बैरियान रोड, लाल कुआं हमदर्द रोड, चावड़ी बाजार और आसपास के क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी तरह दिल्ली के अन्य इलाकों में भी जुलूस निकाले जाएंगे. वहां के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हैं. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. अगर आप का भी दिल्ली में आज सफर का प्लान है तो एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.
ईद ए मिलाद उन नबी क्या है?
इस्लामिक परंपरा में ईद ए मिलाद उन नबी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. आज (16 सितंबर) को इसे देशभर में मनाया जा रहा है. इसे हर साल रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. यह वही शुभ दिन है, जब पैगंबर मुहम्मद का जन्म हुआ था.
अरविंद केजरीवाल के फैसले पर संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, 'अब इनके पास भागने के अलावा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)