Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले वार पलटवार का सिलसिला जारी है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली देहात के साथ विश्वासघात किया है. बिधूड़ी ने केजरीवाल को दिल्ली देहात के मामले पर बहस की चुनौती दी. उन्होंने केजरीवाल के आरोप सच साबित होने पर राजनीति से सन्यास की बात कही. 


बीजेपी सांसद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का केंद्र सरकार पर आरोप लगाना ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली स्थिति है. केजरीवाल ने दिल्ली देहात और किसानों के हित में काम नहीं किया. वादे भी पूरे नहीं किए गए. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली देहात की विस्तारित आबादी को नियमित करने का प्रस्ताव शीला दीक्षित सरकार ने 2013 में पारित कर दिया था. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने  फैसले को लागू नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की पार्टी ने केंद्र सरकार की तरफ किसानों के लिए घोषित की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लागू नहीं होने दिया. 


अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी सांसद का हमला


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली देहात और किसानों के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया गया. दिल्ली देहात के किसानों को फसल पर एमएसपी का 50 प्रतिशत अतिरिक्त देने का वादा किया गया था. अरविंद केजरीवाल ने वादे को पूरा नहीं किया. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान किया गया था. अब किसानों से बिजली का कमर्शियल रेट वसूला जा रहा है." 


'विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा खामियाजा'


उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात केजरीवाल के झूठ और फरेब को अच्छी तरह समझ चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली देहात के साथ लगातार झूठ बोल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला इंटरस्टेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई पिस्टल और कारतूस बरामद