(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में पांच साल में कितनी बढ़ी वोटर्स की संख्या? 13637 पोलिंग स्टेशन पर होगी वोटिंग
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने अहम जानकारी दी है. राजधानी में 13 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
Delhi News: राजधानी दिल्ली का लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान कराया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकार पी कृष्णमूर्ति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पोलिंग स्टेशन पर सुविधा में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. वेटिंग इलाके में शेड बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए कूलर की भी व्यवस्था की जाएगी. आइए जानते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने और क्या जानकारी दी...
पी कृष्णमूर्ति ने कहा, ''एमसीडी और एजेंसियों को वेटिंग एरिया में कूलर और फैन की व्यवस्था करने को कहा गया है. ठंडा पानी भी उपलब्ध रहेगा. सीनियर सिटिजन के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की जाएगी. पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे. 2019 में वोटरों की संख्या 1.43 करोड़ थी जो कि बढ़कर 1.52 करोड़ हो गई है. महिला वोटरों का अनुपात 818 की तुलना में 851 हो गया है. पहली बार वोट देने वालों का आंकड़ा 2.52 लाख है.''
#WATCH | Delhi Chief Electoral Officer P Krishnamurthy says, "We have 13,637 polling stations spread across Delhi at 2627 locations. We have decided to create four auxiliary polling stations where the voter strength is more than 1800... We have deployed more than 1 lakh personnel… pic.twitter.com/QdwmO4XPSB
— ANI (@ANI) May 7, 2024
दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ''दिल्ली के 2627 लोकेशन पर 13,637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हमने चुनाव ड्यूटी पर एक लाख से अधिक कर्मचारियों को लगाया है. हम 6833 पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कराएंगे. सीएपीएफ की 46 कंपनियां, 19000 होम गार्ड और दिल्ली पुलिस के 33000 कर्मचारी तैनात रहेंगे.''
#WATCH | Delhi Chief Electoral Officer P Krishnamurthy says, "The process of new voter application has closed... In Delhi, we have 1.52 crore voters with about 82.13 lakh male voters and about 69.88 lakh female voters. We have 1228 transgender voters... There has been an increase… pic.twitter.com/ZZcOkCdzZe
— ANI (@ANI) May 7, 2024
दिल्ली में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या
पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि नए मतदाताओं के आवेदन की प्रक्रिया अब बंद कर दी गई है. दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 82.13 लाक पुरुष मतदाता है जबिक महिला मतदाताओं की संख्या 69.88 लाख है. हमारे यहां 1128 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. 2019 की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 8.85 लाख की वृद्धि हुई है. लैंगिक अनुपात 2019 में 818 था जो कि अब 851 हो गया है. जो कि लैंगिक अनुपात में 33 पॉइंट की वृद्धि को दर्शाता है. दिल्ली में फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 2.52 लाख है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 2019 में 669 थी और अब 2024 में 1228 हो गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हीटवेव की स्थिति और गंभीर होगी. हमने एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की है. वेटिंग एरिया में कूलर और पंखे लगाए जाएंगे. दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर भी एमसीडी के जोनल ऑफिस में तैनात रहेगा.
ये भी पढ़ें- 'मेरी गाड़ी में पेट्रोल पहले डाल', MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने धमकाया, नोएडा पुलिस ने FIR की दर्ज