क्या आपको पता है, साल 2022 में कांग्रेस चुन सकती है अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए- कब हो सकता है चुनाव
NEW YEAR: साल 2022 राजनीतिक रूप से बहुत गहमा-गहमी वाला रहेगा. साल के पहले 3 महीनों में जहां 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे, वहीं अगस्त सितंबर में कांग्रेस अपने नएअध्यक्ष का चुनाव भी कर सकती है.
नया साल आने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. नया साल 2022 राजनीतिक रूप से बहुत गहमा-गहमी वाला रहने वाला है. नए साल के शुरूआत में एक तरफ जहां 5 राज्यों के चुनाव होंगे, वहीं अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव कराए जाएंगे. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष भी नए साल में ही चुनेगी. कांग्रेस आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव अगले साल अगस्त से सिंतबर के बीच कराए जाने की उम्मीद है. सोनिया गांधी अभी कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में हैं.
राहुल गांधी ने क्यों दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही सोनिया गांधी कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हैं. उनका कार्यकाल कई बार बढ़ाया जा चुका है. साल 2019 में मिली हार के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने लगे थे. पार्टी में नेताओं का एक धड़ा किसी नए व्यक्ति को कांग्रेस की कमान देने की मांग कर रहा है. इन नेताओं ने इसको लेकर सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी थी.
अगले साल के शुरू में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होता है तो राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी आसान हो सकती है. लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन पहले की तरह खराब रहा तो उनकी काबिलीयत पर फिर सवाल उठाए जाएंगे.
PM Modi Kanpur Visit Live: IIT कानपुर में पीएम मोदी बोले- अब पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है
अगले साल जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. उनमें से केवल पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है. वहां मुख्यमंत्री बदलकर और कैप्टन अमरिंदर सिंह की बगावत के बाद से कांग्रेस मुश्किलों में घिर गई है. कांग्रेस को सबसे अधिक उम्मीदें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से हैं. वहीं गोवा में ममता बनर्जी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.