Delhi Electricity Subsidy News: दिल्ली में बिजली सब्सिडी का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में रहा है, चाहे राजनीतिक मंच हो या फिर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की योजनाओं के शुभारंभ का समय, बिजली सब्सिडी दिए जाने की चर्चा सरकार की तरफ से जरूर किया जाता है. अब दिल्ली सरकार की ओर से उन लोगों की बिजली सब्सिडी खत्म की जा सकती है, जिनकी बिजली खपत 3 किलोवाट से अधिक है. सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सब्सिडी देने की योजना उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण थी, जिनका सीमित बिजली खपत है, जो निर्धारित सीमा से अधिक बिजली की खपत कर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए इस योजना की सार्थकता नहीं है.


सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों की तरफ से अधिकारियों और सरकार को सुझाव दिया गया है कि दिल्ली में दी जाने वाली बिजली सब्सिडी अब घरों के बिजली खपत के आधार पर दी जाए, तो यह संसाधन बचत के हिसाब से काफी लाभकारी होता है और इसलिए जिन घरों में 3 किलोवाट से अधिक की बिजली खपत होती है, उन्हें इस बिजली सब्सिडी न दिए जाने के बारे में विचार किया जा रहा है. वैसे अभी सरकार और अधिकारियों की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई, लेकिन ये माना जा रहा है कि योजना पर भारी दबाव के चलते इसमें संशोधन के बारे में फैसला लिया जा सकता है.


200 यूनिट तक फ्री बिजली


दिल्ली सरकार के फ्री बिजली योजना के तहत अभी एक महीने में 200 यूनिट पर एक भी रुपये चार्ज नहीं देना होता है. 200- 400 यूनिट के खर्च पर 50 प्रतिशत बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ता है. वैसे इस योजना के आधार पर जहां दिल्ली सरकार को चुनाव में बड़ी कामयाबी मिली, वहीं विपक्ष की तरफ से इस योजना को लेकर आलोचना करते हुए कहा गया कि यह प्राकृतिक संसाधन का दुरुपयोग है. इस फ्री बिजली योजना से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Custody: 'CBI कर रही है मनीष सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न', AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप