Electricity Consumption Increased: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित अलग-अलग राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर तो 'लू' चलने से हालात और खराब है. ऐसे में लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा, कूलर और एसी का प्रयोग कर रहे हैं. यही कारण है कि बिजली की खपत ज्यादा हो रही है. इस बीच ऑल इंडिया लेवल पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक सप्लाई मंगलवार को 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई. 


बताया जा रहा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के प्रकोप और तापमान के चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है. ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मंगलवार को दोपहर 2:51 बजे अखिल भारतीय स्तर पर पूरी की गई अधिकतम बिजली की मांग 201.066 गीगावॉट रही." इसी के साथ अधिकतम बिजली की मांग का पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया है. ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल 200.539 गीगावॉट बिजली की सप्लाई हुई थी. यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था.


मई-जून में हो सकती है इतने गीगावॉट की मांग


ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती बिजली की मांग देश की आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है. इस साल मार्च में बिजली की मांग करीब 8.9 प्रतिशत बढ़ी है. मई-जून में यह मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट पर पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मई-जून के महीने में भी प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या Petrol- Diesel फिर हो गया महंगा? चेक करें अपने स्टेट की Fuel की नई कीमत


CBSE Term 2 Exam 2022: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की दूसरे टर्म की परीक्षाएं आज से हुईं शुरू, जानें- क्या हैं गाइडलाइंस?