Electricity Subsidy Form: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए भरना होगा ये फॉर्म, CA नंबर समेत देनी होनी तीन डिटेल
Electricity Subsidy In Delhi: दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी के लिये अब ये फार्म भरना जरूरी होगा. दिल्ली सरकार ने कहा कि अब सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी जो ये फार्म भर के जमा करेंगे.
![Electricity Subsidy Form: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए भरना होगा ये फॉर्म, CA नंबर समेत देनी होनी तीन डिटेल Electricity Subsidy Form ca number name and address details Electricity Subsidy Form: दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए भरना होगा ये फॉर्म, CA नंबर समेत देनी होनी तीन डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/f3f7578963ed04ed270575eb72c3767f1663147010239369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electricity Subsidy In Delhi: दिल्ली में अगर आपको बिजली पर सब्सिडी चाहिए तो आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को अपना नाम, सीए नंबर और पता यानि एड्रेस की डिटेल दर्ज करनी होगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि अब सिर्फ़ उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी जो ये फार्म भर के जमा करेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि अगर किसी को बिजली की सब्सिडी चाहिए तो उसे एक फॉर्म भरना होगा. उन्होंने कहा- दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो अप्लाई करेंगे. सीएम ने कहा- बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा. फॉर्म भरकर बिजली दफ़्तर में जमा करवा दें, या फिर 7011311111 पर मिस कॉल दें, आपके वाट्सएप पर एक फॉर्म आएगा, उसे भर दें. 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी फ्री बिजली जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को उस महीने तक की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग सब्सिडी के लिए हर महीने आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर हुई बारिश
सीएम ने कही ये बात
सीएम ने कहा कि 31 October तक अप्लाई करेंगे तो 1 अक्टूबर से सब्सिडी जारी रहेगी. जिस महीने में अप्लाई करेंगे उस महीने से सब्सिडी मिलेगी. अगले महीने अप्लाई करेंगे तो पिछले का बिल भरना पड़ेगा. सीएम ने कहा- साल में एक बार सब्सिडी वापस लेने का मौक़ा मिलेगा. उन्होंने कहा- कुछ लोग फ़्री बिजली नहीं लेना चाहते. अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे. आप आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)