Elvish Yadav Arrest: मशहूर यूट्यूब और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को जल्द गुरुग्राम पुलिस लाने में जुट गई है. एल्विश यादव पर कुछ दिन पहले गुरुग्राम में दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर यूट्यूबर पर ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था. 


मॉल में यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप
कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक मॉल की दुकान में यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से मारपीट के मामले में गुरुग्राम पुलिस आरोपी बिग बॉस विनर एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी. इसके लिए पुलिस जल्द ही गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर करेगी ताकि जल्द से जल्द एल्विस यादव को गुरुग्राम ला सके. आपको बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के व्यापार में गिरफ्तार किया है.


एल्विश यादव के साथी भी होंगे अरेस्ट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्रस्म लाने के बाद एल्विश को गिरफ्तार कर मारपीट करने के मामले में पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा, उसके साथ जो लोग शामिल थे उनकी जानकारी लेकर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई में जुट गई है.


एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द लाया जाएगा
गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को सोमवार 18 मार्च को मारपीट मामले में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. क्योंकि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए एल्विश के वकीलों की ओर से गुरुग्राम पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही एल्विश को मारपीट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम लाया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यूट्यूबर के साथ मारपीट करते एल्विश यादव का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इसी महीने 8 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश यादव यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटते नजर आ रहे थे. वीडियो में देखा गया कि एल्विश ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और थप्पड़ जड़ दिया. ठाकुर की शिकायत के बाद गुरुग्राम के  सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में एल्विश यादव को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी पुलिस कर रही है.


एल्विश यादव को भेजा गया था नोटिस
गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था. इस बीच एल्विश यादव ने एक स्पष्टीकरण वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पूरी घटना सागर द्वारा पूर्व नियोजित थी. बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक और वीडियो शेयर किया और माफी भी मांगी और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सागर के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा "शीर्ष पर भाईचारा".


दो नोटिस के बाद भी एल्विश जांच में नहीं हुआ शामिल
गुरुग्राम पुलिस के दो बार नोटिस भेजने के बाद एल्विश यादव पुलिस जांच में शामिल नहीं हुआ. एलविश यादव को आज जांच में शामिल होना था लेकिन कल नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब गुरुग्राम पुलिस उसे जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लेगी और जांच में शामिल होने के लिए जल्द गुरुग्राम लाएगी.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


यह भी पढ़ें: लाखों की हेरोइन के साथ महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर भी पुलिस की गिरफ्त में