Delhi News: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम ने कागो के एक नागरिक से दो अफ्रीकी तोते जब्त किए हैं. एक कस्टम अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह शख्स इथियोपिया के अदीस अबाबा से दिल्ली आया था और चूंकि इसके पास पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा (AQCS) का अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं था, इसलिए उसके तोतों को जब्त कर लिया गया.


लुप्तप्राय प्रजाति में आते हैं अफ्रीकी ग्रे तोते,  आयात पर है प्रतिबंध


दरअसल ये शख्स जिन तोतों को अपने साथ लाया था वे विलुप्तप्राय प्रताति में आते हैं और ये CITES कन्वेंशन के परिशिष्ट 1 के तहत सूचीबद्ध हैं, जो इन पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगाता है. अधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक इन पक्षियों को दिल्ली के चिड़ियाघर में भेज दिया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना मंगलवार को हुई, जब इस यात्री ने अपने पास मौजूद दो तोतों की घोषणा करने के लिए रेड चैनल में प्रवेश किया.


क्या संकटग्रस्त तोतों की हो रही थी तस्करी


नाम गुप्त रखने की शर्त पर कस्टम के एक अधिकारी ने कहा कि उस यात्री के पास केवल एक दस्तावेज था जो कि फ्रेंच भाषा में लिखा हुआ था. इसके तुरंत बाद  वन विभाग के अधिकारियों को उस दस्तावेज को पढ़ने और उसकी जांच करने के लिए बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि शख्स के पास जो पक्षी हैं वे वास्तव में अफ्रीकी  ग्रे तोते हैं, जिनका आयात प्रतिबंधित है. अधिकारी ने कहा कि वे तोतों की तस्करी के बारे में पता लगाने के लिए उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दोनों तोतों को चिड़ियाघर में भेज दिया गया है और तोते इस व्यक्ति के पास कहां से आए वह उन तोतों का क्या करने वाला था इसको लेकर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली के रोहिणी में मिला संदिग्ध सामान, जांच में जुटी पुलिस


Delhi Metro News: पुरानी मेट्रो के कायाकल्प के लिए अभियान, नई सुविधाओं के साथ यात्रियों की हमसफर बनेंगी ट्रेन