New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आप (AAP) नेता विजय नायर (Vijay Nair) और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी दिल्ली की शराब नीति (Delhi Excise Policy) में हुई कथित अनियमितता के आरोप में की गई है. वो इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं. दिल्ली की शराब नीति में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने उन्हें 27 सितंबर को गिरफ्तार किया था. नायर इस मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले आरोपी थे. इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू की एक अदालत आज विजय नायर की जमानत पर फैसला सुनाने वाली है. 


कौन हैं विजय नायर


विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है. सीबीआई का आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम हैं. इन आरोपियों ने वियज नायर का नाम पांचवे नंबर पर है. 


सीबीआई की एफआईआर के आधार पर इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुरू की थी. उसने छह सितंबर को 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की थी. उसने सितंबर में शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. ईडी ने 10 नवंबर को इस मामले में शराब कंपनी परनोड रिकॉर्ड के महाप्रबंधक बिनोय बाबू और अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रवर्तक शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था. ईडी इस मामले की मनि लॉड्रिंग के नजरिए से जांच कर रही है.


आज ही आएगा जमानत पर फैसला


दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने नौ नवंबर को इस मामले में गिरफ्तार विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली जमानत याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दोनों पक्षों ने जमानत के लिए दलीलें दी थीं. सीबीआई ने अपने जवाब में जमानत याचिकाओं का विरोध किया और कहा कि जब जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में है तो जमानत देना सही नहीं होगा. सीबीआई ने कहा कि अगर अभी जमानत दी गई तो आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.अदालत ने फैसला सुनाने के लिए आज की तारीख तय की थी. 


विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि नायर का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है. आप ने नायर को मीडिया रणनीतिकार बताया था. पार्टी का कहना था कि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति बना रहे थे. इससे घबराकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.  


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली HC में गैर-न्यायिक समूह 'बी' और 'सी' कर्मचारियों की भर्ती जल्द, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लिया फैसला