(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather News: ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर किया मजबूर, रात होते ही दिल्ली के बाजारों में चहलकदमी हुई कम
दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने अब मुश्किलें बढ़ा दी है. हालात ये है कि घरों से बाहर निकलना भी अब एक बड़ी चुनौती बन गई है. शीतलहर के बाद अब धुंध ने पूरे इलाके को अपने आगोश में ले लिया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर को घने कोहरे ने एक बार फिर देर शाम से ही अपनी आगोश में ले लिया है. शीतलहर के बाद अब घने कोहरे ने दिल्ली वालों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. जहां बीते हफ्तों से दोपहर के वक्त अच्छी धूप खिलने से दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिली थी. वहीं, कल दिल्ली वाले इसके लिए भी तरसते दिख सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के ज्यादातर बाजार सोमवार को गुलजार दिखे थे. लोगों की भारी भीड़ और चहलकदमी सड़कों पर देखने को मिली थी. लेकिन सोमवार को शाम होते ही दिल्ली के बाजारों में लोगों का आवागमन काफी कम दिखा. दरअसल, ठंड की वजह से ज्यादातर लोग शाम ढलने के बाद अपने घरों में ही शरण लेते नजर आए.
इस कड़कड़ाती ठंड ने अनेक परेशानियों को बढ़ा दिया है- मयूर विहार निवासी
दिल्ली के मयूर विहार - 1 के बाजारों में सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली थी. वहीं, शाम होते ही बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखने को मिली. मयूर बिहार के रहने वाले वेदांत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि "शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने अब मुश्किलें बढ़ा दी है . हालात ये है कि घरों से बाहर निकलना भी अब एक बड़ी चुनौती बन गई है . पूरे दिन शरीर पर भारी-भरकम कपड़े और अलाव के सहारे ठंड से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं . इस मार्केट में जहां रोजाना भारी भीड़ देखी जाती थी, वहीं ठंड और शीतलहर के प्रभाव से रात होते ही यहां लोगों की आवाजाही आम दिनों की तुलना में काफी कम देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः फ्लाइट्स और ट्रेनों पर कोहरे का असर, रेलवे स्टेशन पर गाड़ियां लेट होने से यात्री परेशान
अगले 48 घंटे दिल्ली एनसीआर के लिए हो सकते हैं चुनौतीपूर्ण- मौसम वैज्ञानिक
दिल्ली का न्यूनतम तापमान जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से यह भी अनुमान लगाया गया है कि अगले 48 घंटे उत्तर भारत के कई राज्यों का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और कम हो सकता है, जो लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है. इससे पहले मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह भी अनुमान लगाया था कि 10 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा सकता है, लेकिन इन सबके बीच अब भी शीतलहर ठंड और कोहरे का सितम उत्तर भारत में जारी है .