DMRC News: राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में यमुना का पानी पहुंच चुका है, जिसकी वजह से अब आम जनजीवन पूरी तरह व्यस्त दिखाई दे रहा है. बाढ़ जैसे हालात अब राजधानी के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहें है. राजधानी की लाइफ लाइन माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यमुना बैंक पर निकास और प्रवेश गेट से आवागमन अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे पानी की वजह से दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा यमुना नदी पार करते वक्त पुल पर मेट्रो ट्रेन की गति को भी कम करने का फैसला लिया गया है.


सभी रूट पर स्थिति सामान्य
दिल्ली में बढ़ते यमुना के जलस्तर ने बीते 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है और यही वजह है कि दिल्ली की व्यवस्थाएं पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी हैं. DMRC द्वारा एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया गया कि यमुना नदी से सटे यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास गेट पर आवागमन बंद कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के किसी भी लाइन के मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बाधित नहीं है. मेट्रो ट्रेन की सेवा दिल्ली के हर रूट पर सामान्य रूप से जारी है. वहीं दूसरी तरफ मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा और बढ़ते यमुना के जलस्तर को देखते हुए यह भी फैसला लिया गया है कि यमुना नदी पार करते वक्त मेट्रो ट्रेन की गति पुल पर धीमी रहेगी. इसके अलावा किसी भी प्रकार का बदलाव और दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. दिल्ली और एनसीआर से आने - जाने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा पूर्व की भांति निरंतर जारी रहेगी.


स्कूल कॉलेज रविवार तक बंद
निरंतर बढ़ते यमुना जल स्तर के बाद दिल्ली के कई सड़क मार्ग भी जलमग्न हो चुके हैं जिसकी वजह से कई प्रमुख मार्ग पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति देखी जा रही है. बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा रविवार 16 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी व निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी अधिक से अधिक वर्क फ्रॉम होम से कार्य को पूरा करने की अपील की गई है.


ये भी पढ़ें: