(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Flood: दिल्ली में अब फिर से भारी वाहनों की हो सकेगी एंट्री, बाढ़ की वजह से लगाई गई थी रोक
दिल्ली में अब फिर भारी वाहनों की एंट्री हो सकेगी. बाढ़ के पानी के जलजमाव की वजह से रूट डायवर्जन के साथ-साथ दिल्ली सीमाओं से प्रवेश करने वाले सामानों के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी.
Delhi News: यमुना के बढ़ते जलस्तर और दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बाद बड़ी गाड़ियों के शहर में प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था. दिल्ली के सड़कों पर हो रहे जलजमाव की वजह से रूट डायवर्जन के साथ-साथ दिल्ली सीमाओं से प्रवेश करने वाले सामानों के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन एक बार फिर से दिल्ली परिवहन मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि यमुना का जलस्तर सामान्य होता देख सभी प्रकार के वाहनों को दिल्ली सीमा से प्रवेश मिल सकेगी.
दिल्ली की सीमाओं से प्रवेश कर सकेंगे वाहन
आपको बता दें कि सामानों से भरे वाहनों के 5-6 दिनों तक दिल्ली में ना आने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि यमुना नदी के असामान्य रूप से बढ़ते जलस्तर के बाद ऐतिहात के तौर पर सिंधु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर से सामानों से भरे वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड से आने वाले अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर न जाकर सिंधु बॉर्डर पर ही रुक रही थी, लेकिन अब इन सीमाओं से सभी छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश हो सकेगा. इसके अलावा आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक भी अंतरराज्यीय बसें जा सकेंगी.
बाढ़ की स्थिति में सुधार और यमुना नदी के घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए दिनांक 13.07.2023 और 17.07.2023 के आदेश द्वारा Heavy Vehicles की एंट्री पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। https://t.co/SXtnHZ8Wrk pic.twitter.com/QGSwNt6nMh
— Kailash Gahlot (@kgahlot) July 18, 2023 [/tw]
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे जाते देखा जा रहा है और तटवर्ती क्षेत्रों में भी पानी लगातार कम हो रहा हैं. लेकिन अभी भी दिल्ली की प्रदेश सरकार की तरफ से तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को हिदायत है कि अपने घरों की तरफ जाने से बचें. कैंप में उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही हैं. बड़े वाहनों का आवागमन शुरू होने से दिल्ली में ठप्प पड़े व्यापार को भी अब गति मिलेगी क्योंकि इस आपदा ने दिल्ली के व्यापार को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है.