दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में होने वाले प्रदूषण को लेकर बड़ी जनकारी दी है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की प्रदूषण से संबंधित 94 प्रतिशत शिकायतों का केजरीवाल सरकार ने निपटारा किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रीन दिल्ली एप के आंकड़ों के अनुसार इस एप पर आईं 94 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा हो चुका है. ग्रीन दिल्ली एप पर अभी तक 42 हजार 147 प्रदूषण से संबंधित शिकायतें आईं थी जिनमें से 39 हजार 438 से अधिक शिकायतें दूर हुई हैं. 


पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्रदूषण से संबंधित शिकायतों के निपटारे में ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप कारगर साबित हो रहा है. ग्रीन एप पर सबसे ज्यादा प्रदूषण की शिकायतों में सड़कों पर गड्ढे, सड़क किनारे कूड़ा फेंकना, सड़कों की धूल, निर्माण और ध्वस्तीकरण सामग्री का मलबा और इससे पैदा हुई धूल प्रदूषण शामिल है. राजधानी में प्रदूषण संबंधी शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में फिर से 40 डिग्री के पार हुआ अधिकतम तापमान, 'लू' को लेकर येलो अलर्ट जारी


दिल्ली में होने वाली प्रदूषण संबंधी सबसे अधिक शिकायतें नगर निगमों, डीडीए और लोक निर्माण विभाग से संबंधित रही हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने शहर में होने वाली प्रदूषण की शिकायतों के निपटारे के लिए ग्रीन दिल्ली एप लॉन्च किया था. अब यह एप दिल्ली सरकार के लिए काफी कारगार साबित हो रहा है, इस एप से दिल्ली के 29 विभाग जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं ग्रीन दिल्ली ऐप के संचालन के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सड़कों की धूल और खुले में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कई टीमें निगरानी कर रही हैं.