Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार से सुबह की ओपीडी के साथ शाम की ओपीडी की भी शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत के साथ ही सफदरजंग अस्पताल दिल्ली का पहला अस्पताल बन गया है, जहां बाहरी मरीजों को दोनों दोनों वक्त डॉक्टरी परामर्श के साथ इलाज की सुविधा मिलेगी. इवनिंग ओपीडी, कोविड के दौरान बनाए गए मेक शिफ्ट सेंटर में चलेगी. इसका उद्घाटन 25 अक्टूबर को किया गया था, जहां आज से मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.
इस वक्त मिलेगी इवनिंग ओपीडी की सुविधा
सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि मुख्य ओपीडी में सुबह 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक रजिस्ट्रेशन होता है. अगर मरीज इस दौरान यहां नहीं पहुंच पाए तो वो 11:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक इवनिंग ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन के बाद दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उनका इलाज हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अभी ईवनिंग ओपीडी में कुछ ही विभागों में इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. इनमें मेडिसिन, जनरल सर्जरी और पीडियाट्रिक विभाग शामिल हैं. कुछ दिनों के बाद से अन्य विभागों के डॉक्टर भी इस इवनिंग ओपीडो में मरीजों को परामर्श देंगे.
मेक शिफ्ट सेंटर में चलेगी इवनिंग ओपीडी
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशक अतुल गोयल ने सोमवार को इसका उद्घाटन कर मरीजों को इसे समर्पित कर दिया. इसके बाद अब तीन अक्टूबर से मरीज यहां शाम के ओपीडी की सुविधा का लाभ ले पाएंगे. सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि कोविड के दौरान टेंपरेरी स्ट्रक्चर में मेक शिफ्ट सेंटर बनाया गया था, जहां पर अब ईवनिंग ओपीडी की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.
दूर-दराज के मरीजों को मिलेगी राहत
बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर समेत दिल्ली से सटे राज्यों के अलावा कई राज्यों से हर दिन लगभग 10 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में कई मरीज ओपीडी में परामर्श नहीं ले पाते थे, जिसका असर इमरजेंसी में भी पड़ता था, वहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी. कई बार सामान्य ओपीडी परामर्श की जरूरत वाले मरीज भी इमरजेंसी पहुंचने लगते थे, लेकिन अब इवनिंग ओपीडी के शुरू होने से दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिल जाएगी और उन्हें डॉक्टरी परामर्श के लिए अगले दिन सुबह की ओपीडी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.