Delhi Excise Policy: सीबीआई के सामने पेश होंगे मनीष सिसोदिया, आतिशी बोलीं- आबकारी नीति की जांच में पूरा सहयोग देंगे डिप्टी सीएम
Delhi Excise Policy: दिल्ली मंत्रिमंडल में वित्त विभाग संभाल रहे Deputy CM Manish Sisodia को पिछले रविवार को तलब किया गया था
Delhi Excise Policy: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी ने जोर देकर कहा कि यह एक ''कट्टर ईमानदार'' पार्टी है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंत्री के लिए सवालों का एक विस्तृत सेट तैयार किया है.
दिल्ली मंत्रिमंडल में वित्त विभाग संभाल रहे सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया गया था. लेकिन, उन्होंने चल रही बजट कवायद का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.
AAP विधायक आतिशी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'कल मनीष सिसोदिया CBI जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे. पिछले आठ से 10 साल में AAP नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.'
सौरभ भारद्वाज ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज ये मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले है, उन पर लगाए गए आरोप हास्यादपद हैं. इतने छापे पड़ने के बावजूद उनके घर में कुछ नहीं मिला. मगर फिर भी कहा जा रहा है कि 10 हजार करोड़ रुपये रिश्वत ली है. AAP नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल सरकार से ड़र लगता है. उन्होंने कहा कि अभी तो और सैकड़ों झूठ मुकदमें होने वाले है, हम बीजेपी से आंख में आंख ड़ालकर सवाल पूछते रहेंगे. आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी.
वहीं, सिसोदिया ने आशंका व्यक्त की है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था, 'वे (केंद्र) बदला लेने के लिए CBI का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे.'