Excise policy: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राजधानी के रिहायशी इलाकों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास खुलीं शराब की दुकानें 48 घंटे के भीतर बंद नहीं की गयीं तो पार्टी ऐसी दुकानों को सील कर देगी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

बीजेपी कर रही है दिल्ली सरकार के अबकारी नीति का लगातार विरोध
बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी चक्का जाम, हस्ताक्षर अभियान या प्रदर्शनों के माध्यम से दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति का "लगातार" विरोध कर रही है. बीजेपी शासित दिल्ली के नगर निगमों ने मास्टर प्लान के कथित उल्लंघन को लेकर ऐसे परिसरों को सील करते हुए कई शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है.

849 शराब दूकानों को खोलने का लाइसेंस दिया है दिल्ली सरकार ने
दरअसल दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत निजी समूहों को शहर भर में 849 शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया गया है. अब तक लगभग 550 ठेकों ने परिचालन शुरू कर दिया है जबकि शेष निजी समूहों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं.

विरोध में शामिल होगीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
आपको बता दें कि बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि आप सरकार की नयी आबकारी नीति के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में एक बड़ी वर्चुअल रैली होगी जिसमें लगभग एक करोड़ लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ेंगे.


यह भी पढ़ें-


Unlock in Delhi: उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई DDMA की बैठक, स्कूल और जिम खोलने पर बनी सहमति, इन पाबंदियों पर भी दी जा सकती है ढील


Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खोलने की मिली परमिशन