Delhi Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) का रुझान सामने आ गया है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी को सीटों का नुकसान दिख रहा है जबकि अन्य में बताया जा रहा है कि बीजेपी जीत की हैट्रिक बना सकती है. 2024 का चुनाव दिल्ली के लिहाज से अलग है क्योंकि यहां बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) है. पिछले चुनाव में ये दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही थीं. एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान की जताई जा रही आशंका से यह जाहिर हो गया है कि इन दोनों पार्टियों के गठजोड़ ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के नंबर में कटौती कर दी है.
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल को अगर देखें तो बीजेपी को यहां 4 से 6 सीटें और इंडिया गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 51 फीसदी और इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी को छह से सात सीटें मिल सकती हैं जबकि इसका वोट शेयर 54 फीसदी रहेगा. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं और इसका वोट शेयर 44 फीसदी रहेगा.
एग्जिट पोल में बीजेपी के वोट शेयर में गिरावट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी 6 सीटें मिल रही हैं. यहां इंडिया गठबंधन को एक सीट मिलने का अनुमान है. बीजेपी यहां 52 प्रतिशत वोट ले जाएगी जबकि इंडिया को 44 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. हालांकि अन्य एग्जिट पोल जैसे कि इंडिया न्यूज डी-डायनेमिक, जन की बात, न्यूज 24 टूडेज चाणक्य, न्यूज नेशन, टीवी नाइन भारतवर्ष-पोलस्टार में बीजेपी सभी सात सीटें जीतती दिख रही है.
2019 में बढ़े थे बीजेपी और कांग्रेस के वोट
अब मौजूदा एग्जिट पोल की तुलना 2019 और 2014 के चुनाव के नतीजों से करते हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 46.40 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि आप को 32.90 और कांग्रेस 15.10 प्रतिशत वोट मिला था. 2019 में बीजेपी और कांग्रेस के वोटों में बढ़ोतरी हुई जबकि आप के वोट गिरे. 2019 में बीजेपी के पक्ष में 56.86 प्रतिशत और कांग्रेस के पक्ष में 22.51 प्रतिशत वोट गए जबकि आप केवल 18.11 प्रतिशत ही ले पाई है. लेकिन 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी को वोटों का नुकसान दिख रहा है और यहां इंडिया गठबंधन वोट के लिहाज से मजबूत हुई है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'जेल में आपका केजरीवाल...', सरेंडर करने से पहले दिल्ली के CM ने बताया अपना शेड्यूल