Delhi Crime News: दिल्ली में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड द्वारका और बाबा हरिदास नगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नाबालिग समेत 4 सदस्यों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में गीतिका उर्फ गितु गैंगस्टर सचिन उर्फ भांजा की पत्नी है. पुलिस के मुताबिक, पत्नी पति के इशारों पर व्यापारियों से रंगदारी वसूल रही थी. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 10 मार्च को बंदूक की नोक पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिली थी.


शिकायतकर्ता ने बताया कि चार लोगों ने घर पर पहुंचकर सचिन उर्फ भांजा के नाम से पैसों की मांग की. पति और बिजनेस पार्टनर को भी धमकी भरे कॉल्स आए. शिकायतर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बाबा हरिदास नगर बलराम और एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीटीटीवी फुटेज खंगाले. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से रंगदारी गिरोह के मूवमेंट को ट्रैक किया गया.


रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा


पुलिस ने हरियाणा के झज्जर स्थित दुल्हेड़ा गांव में छापा मारकर गीतिका उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने बाकी तीन आरोपी – विकास उर्फ विक्की, रोहित उर्फ रॉकी और एक नाबालिग को भी दबोचा लिया गया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गिरोह लंबे समय से रंगदारी के मामलों में सक्रिय था. जेल से छूटने के बाद विकास उर्फ विक्की ने गीतिका से मुलाकात की थी.


नाबालिग समेत चार सदस्य गिरफ्तार


3 मार्च को गीतिका और विकास तिहाड़ जेल में सचिन उर्फ भांजा से मुलाकात करने पहुंचे. सचिन ने झरोड इलाके के व्यापारियों को धमकाने का आदेश दिया. व्यापारियों से व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए रंगदारी मांगी गई. 10 मार्च को चारों आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर पर परिवार को डराया-धमकाया. पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय गीतिका उर्फ गितु की 2023 में जेल से पैरोल पर शादी हुई थी. रंगदारी के लिए गीतिका कॉन्फ्रेंस कॉल्स का सहारा लेती थी.


हाल ही में जेल से छूटने के बाद अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गई. पुलिस के मुताबिक विकास उर्फ विक्की तीन हत्याओं में शामिल रहा है. दादा के मर्डर का भी आरोपी है. कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला झठेड़ी और सचिन भांजा के साथ काम करता था. कई लूट और अवैध हथियारों के मामलों में वांटेड था. 23 वर्षीय रोहित उर्फ रॉकी दो हत्याओं में शामिल रहा है. रोहित के परिवार का एक सदस्य हरियाणा पुलिस में था. एक नाबालिग रंगदारी गिरोह का एक्टिव सदस्य है. 



ये भी पढ़ें- पांच साल से फरार हत्यारा आखिर दिल्ली पुलिस के शिकंजे चढ़ा, क्या है आरोप?