Gurugram Corona News: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के चार जिलों में फेस मास्क लगाने पर बड़ा निर्णय लिया है. हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही फेस मास्क नहीं लगाने पर लोगों को जुर्माना देना पड़ सकता है.  अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वास्थ्य राजीव अरोड़ा ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के पाए जाने वालों को मंगलवार से 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा.


राज्य सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला किया है. अब तक सबसे अधिक मामले गुरुग्राम जिले से सामने आ रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी चार जिलों में और कोरोना की वृद्धि को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य किया जा रहा है."


हरियाणा में कोरोना के कुल 234 मामले दर्ज 
सोमवार को, हरियाणा में कोरोना के कुल 234 मामले दर्ज किए, जिनमें से केवल गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 198, फरीदाबाद में 21, सोनीपत में सात, अंबाला में तीन और करनाल, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और फतेहाबाद में एक-एक मामले सामने आए थे. राज्य में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 3.22 प्रतिशत है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल तलाश रही है अपनी खोई जमीन, अभय चौटाला ने बनाया है खास प्लान


गुरुग्राम में पॉजिटिविटी दर 5.97 प्रतिशत 
गुरुग्राम में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 5.97 प्रतिशत थी. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 781 हो गई है, जिसमें से 136 लोगों के ठीक होने की सूचना है. हालांकि, सोमवार को केवल पांच कोविड के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए और बाकी घर पर ही आइसोलेट थे. 


बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. अनिल विज ने कहा कि जो फेस मास्क नहीं लगाएगा, उसको जुर्माना देना होगा. लोगों को अपनी इच्छा से अभी एतिहात बरतनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दे हरियाणा सरकार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की यह मांग