Delhi Crime News: फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने जीवन दान दे दिया. जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने युवक की जान बचा ली. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह मामला पूर्वोत्तर दिल्ली के नंद नगरी इलाके का है.
पुलिस ने ऐसे बचाई युवक की जान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार रात 9 बजकर 6 मिनट पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम 9 बजकर 9 मिनट पर पीड़ित शख्स के घर पहुंची और उसे बचा लिया. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने कहा कि दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट ने नंद नगरी थाने के SHO को सूचित किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक) ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी थी. टीम ने दो फोन नंबर भी बताए जो पीड़ित शख्स की फेसबुक आईडी से जुड़े हुए थे.
जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई पुलिस
पुलिस ने कहा कि इसके बाद थाने के एसएचओ स्टाफ के साथ हरकत में आए और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंचे वक्त रास्ते में उन्होंने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन, बीट स्टाफ और पीसीआर को दिए गए पते पर भेजा, ताकि व्यक्ति को बचाया जा सके. पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि जब पुलिस पीड़ित के घर पहुंची तो वह (25) अपने बेड पर बेहोश पड़ा हुआ था.
'डिप्रेशन का शिकार था युवक'
पीड़ित युवक के माता पिता ने बताया कि उनका बेटा 8 मार्च से अवसाद में था और अपना इलाज करवा रहा था. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि IFSO द्वारका की टीम ने पीड़ित का फोटो और वह वीडियो भी दिया जहां युवक हाथ में टेबलेट थामे दिखाई दे रहा था. पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने खुलासा किया कि उसने मिथाइलकोबालामिन, ट्रिपैग 25 और राइफक्साकेयर-400 की लगभग 30 से 40 गोलियां खा ली थीं, जिसके खाली रैपर कूड़ेदान में पाए गए. पुलिस उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले गई जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi: गर्मी की शुरुआत में दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर! पिछली बार हुई थी परेशानी